PM Modi Ahemdabad Visit: अहमदाबाद के दौरे पर पीएम मोदी, घटनास्थल का किया दौरा, घायलों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। इसके बाद पीएम घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे। पीएम ने हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति कुमार विश्वास से अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
PM Modi Ahemdabad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 13 जून को अहमदाबाद के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी सबसे पहले उस जगह पहुंचे जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पीएम ने हालात का जायजा लिया और फिर घायलों से भी मुलाकात की। अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन जा रहा विमान गुरुवार, 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भयानक हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे मेघनानी नगर इलाके में दुर्घटनास्थल पर गए। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पीएम के साथ मौजूद थे। मेघनानी नगर वही रिहायशी इलाका है जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
पीएम ने किया घटनास्थल का दौरा
पीएम मोदी का काफिला सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचा। जहां पीएम मोदी ने हालात का जायजा लिया। घटनास्थल पर पहुंचकर पीएम ने हादसे के बारे में कई जानकारियां जुटाईं। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी घायलों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
#WATCH | The wreckage of the AI-171 plane hangs from BJ Medical College's building, which it crashed into soon after take-off from Ahmedabad airport yesterday
— ANI (@ANI) June 13, 2025
PM Modi visited the plane crash site today to assess the ground situation.
(video source: DD) pic.twitter.com/ScTDNv5nYz
पढ़े : एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाली केबिन क्रू का आखिरी संदेश, पिता का छलका दर्द
तबाही का मंजर दुखद है
अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। पीएम ने पोस्ट कर कहा, आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। इसके बाद अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
Visited the crash site in Ahmedabad today. The scene of devastation is saddening. Met officials and teams working tirelessly in the aftermath. Our thoughts remain with those who lost their loved ones in this unimaginable tragedy. pic.twitter.com/R7PPGGo6Lj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2025
प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सभी दुखी हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और हृदय विदारक तरीके से हुई मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी परिवारों के प्रति संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
प्रधानमंत्री ने घायलों से की मुलाकात
इस विमान हादसे ने लोगों पर कहर बरपा दिया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी। पूरे विमान में सिर्फ एक यात्री था जो इस हादसे में बच गया था। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। पीएम मोदी का काफिला सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां पीएम ने घायलों से मुलाकात की। दरअसल, विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया था। इस वजह से कई लोग घायल हो गए थे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets the lone survivor of yesterday's #AirIndiaPlaneCrash.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
241 of 242 who were onboard the plane lost their lives.
(Source – DD) pic.twitter.com/tVXoscmOPE
पीएम ने हादसे में बचे विश्वास से की बात
पीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हादसे में बचे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक कुमार विश्वास से मुलाकात की। विश्वास ही हादसे में बचे एकमात्र यात्री हैं। 40 वर्षीय इस यात्री का इलाज चल रहा है। विश्वास के सीने, आंख और पैर में चोटें आई हैं। हालांकि विश्वास बात करने में सक्षम हैं। सामने आए वीडियो में जब पीएम विश्वास से मिले तो विश्वास पीएम से बात करते नजर आ रहे हैं। हादसे को लेकर विश्वास ने कहा कि उड़ान भरने के तीस सेकेंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान क्रैश हो गया। पीएम ने हादसे में घायल हुए बाकी लोगों से भी मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
#WATCH | PM Modi meets and enquires about the health condition of those injured in the Air India plane crash in Ahmedabad pic.twitter.com/QCFrmdSEXx
— ANI (@ANI) June 13, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
तबाही मच गई
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) विमान ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान मेघनानी नगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में केवल एक यात्री ही बच पाया। विमान में दो पायलट समेत 10 चालक दल के सदस्य सवार थे।
इसके अलावा विमान एयरपोर्ट के बाहर बीजे मेडिकल कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भारी तबाही मच गई। कैंपस में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV