PM Modi 5 Nation visit: पीएम मोदी आज से घाना और ब्राजील समेत 5 देशों की यात्रा पर, ग्लोबल साउथ मिशन को देंगे गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ग्लोबल साउथ के कई महत्वपूर्ण देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए 5 देशों का दौरा करेंगे।
PM Modi 5 Nation visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार, 2 जुलाई) सुबह 8 बजे 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Ghana.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
This will be Prime Minister’s first-ever bilateral visit to Ghana. PM Modi will pay an official visit to Trinidad & Tobago (T&T) from July 03 – 04, 2025. PM Narendra Modi will visit Brazil from July 5 to 8 to participate… pic.twitter.com/fhLe4AeZQp
यात्रा का पहला चरण आज से हो रहा है शुरू
यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी दो दिन (2-3 जुलाई) के लिए घाना का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। पिछले तीन दशकों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें मजबूत आपसी साझेदारी की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के जरिए संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर भी चर्चा होगी।
पढ़े : घाना मिटाएगा भारत की सोने की भूख, क्यों है पीएम मोदी का यह दौरा अहम?
पीएम मोदी की यात्रा का दूसरा चरण
घाना की यात्रा के बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। 1999 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के कैरेबियाई देश की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी संभावना है।
यात्रा का तीसरा चरण अर्जेंटीना में
यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान पीएम रक्षा, कृषि, खनन, तेल एवं गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
यात्रा के चौथे चरण में जाएंगे ब्राजील
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील में होंगे। मोदी राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे।
प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की यह चौथी ब्राजील यात्रा होगी। ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में हो रहा है। शिखर सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
यात्रा का पांचवां चरण नामीबिया में होगा समाप्त
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीकी देश नामीबिया भी जाएंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय स्तर की वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है।
आपको बता दें कि ग्लोबल साउथ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, अविकसित या अल्पविकसित माना जाता है और जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं। ग्लोबल साउथ को लेकर भारत लगातार वैश्विक स्तर पर मुखर रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV