Ramayana movie: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म, 1600 करोड़ रुपये में हो रहा तैयार
भारत में अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है रामायण। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह मेगा बजट फिल्म दो हिस्सों में रिलीज़ होगी और इसका कुल बजट 1600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, जबकि सीता बनी हैं साई पल्लवी, और रावण के रोल में नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार यश।
Ramayana movie: बॉलीवुड के इतिहास में सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही निर्देशक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ ने अपना पहला ग्लिम्प्स जारी कर दिया है। महज कुछ सेकंड के इस वीडियो ने ही फ़ैंस में खलबली मचा दी वीएफएक्स, भव्य सेट और अदाओं से सजे रणबीर कपूर (भगवान राम) व साउथ सुपरस्टार यश (रावण) के लुक ने स्पष्ट कर दिया कि निर्माता 1600करोड़ रुपये के बजट पर कोई समझौता नहीं करने वाले।
इस मेगा प्रोजेक्ट को दो भागों में उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला पार्ट 900करोड़ और दूसरा 700करोड़ रुपये में तैयार किया जा रहा है। पहला चैप्टर दिवाली2026 पर, जबकि दूसरा दिवाली2027 पर सिनेमाघरों में आएगा। ‘दंगल’ फेम निर्देशक तिवारी के साथ जुड़कर यह प्रोजेक्ट पहले से ही देश-विदेश में सुर्खियां बटोर रहा है।
ये पढ़ें: Mirzapur 4 Update: मिर्जापुर 4 की रिलीज डेट कन्फर्म, कालीन भैया बोले- ‘अगले साल आएगा अगला सीजन’
रामायण का बजट और रिलीज डेट
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनने जा रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रामायण का पहला पार्ट करीब 900 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुआ है, जबकि दूसरा पार्ट 700 करोड़ रुपये में बनेगा। इस तरह दोनों हिस्सों को मिलाकर फिल्म का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है। इसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज़ किया जाएगा।
धमाकेदार है रामायण की स्टारकास्ट
इतने बड़े बजट वाली फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी मां सीता के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा, मशहूर अभिनेता सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि साउथ सुपरस्टार यश इस फिल्म में रावण के लीड रोल में दिखेंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फिल्म से जुड़ी उम्मीदें और उत्साह
इतनी बड़ी स्टारकास्ट और मेगा बजट को देखते हुए, दर्शकों की उम्मीदें फिल्म रामायण से काफी ज्यादा हैं। फिल्म की पहली झलक ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मेकर्स ने कहानी को भव्य बनाने के लिए ना सिर्फ वीएफएक्स और सेट पर पैसा लगाया है, बल्कि हर किरदार की गहराई पर भी खास ध्यान दिया है। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV