BRICS Summit 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में क्यूबा, मलेशिया और वियतनाम के नेताओं से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में क्यूबा, मलेशिया, वियतनाम के नेताओं से मुलाकात की। मोदी ने आसियान की सफलता के लिए मलेशिया को बधाई दी।
BRICS Summit 2025: पांच देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की। उन्होंने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज़ से भी मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी और मलेशियाई पीएम इब्राहिम ने अगस्त 2024 में भारत की राजकीय यात्रा के बाद से भारत-मलेशिया संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। इसमें व्यापार और निवेश, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और लोगों के बीच आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित किया गया।
It was a very good meeting with Prime Minister of Malaysia, Mr. Anwar Ibrahim on the sidelines of the BRICS Summit in Brazil. Malaysia is vital for India, having a key place in our Vision MAHASAGAR and Act East Policy.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
We reviewed the ground covered in our bilateral relations,… pic.twitter.com/LolsDORHBE
मोदी ने किया इब्राहिम को धन्यवाद
मोदी ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए इब्राहिम को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने आपसी हितों के मुद्दों पर मलेशिया के समर्थन की सराहना की। दोनों ने बहुपक्षीय क्षेत्र और क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
Had a good conversation with PM Phạm Minh Chinh of Vietnam on the sidelines of the BRICS Summit in Brazil. pic.twitter.com/HQOgFjSJa8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
पढ़े : पहलगाम, ईरान हमला और टैरिफ पर चिंता…ब्रिक्स देशों ने दुनिया को दिया संदेश
पीएम मोदी ने दी मलेशिया को भदाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया को बधाई दी। बयान में कहा गया कि उन्होंने आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए इसके निरंतर समर्थन का स्वागत किया, जिसमें आसियान-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा का शीघ्र निष्कर्ष शामिल है।
It was wonderful to meet President Miguel Díaz-Canel Bermúdez of Cuba. In our talks, we covered a wide range of subjects. Economic relations between our nations have a lot of potential to grow in the coming times. Equally promising are sectors like technology, healthcare and… pic.twitter.com/2VbLeenFtR
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
वियतनाम के प्रधानमंत्री से भी को पीएम मोदी ने मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह से अच्छी बातचीत हुई।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम मोदी ने की क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपति बरमूडेज़ के साथ फार्मास्यूटिकल्स, जैव प्रौद्योगिकी, पारंपरिक चिकित्सा और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
PM @narendramodi met with President Miguel Diaz-Canel Bermudez of Cuba on the sidelines of the 17th BRICS Summit in Rio de Janeiro, Brazil.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 6, 2025
Both leaders exchanged views on various facets of 🇮🇳-🇨🇺 relationship including in the areas of economic cooperation, biotechnology, pharma,… pic.twitter.com/fdTq4dM9GH
विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने आयुर्वेद, एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई), आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
दोनों नेताओं ने इन मुद्दों पर जताई सहमति
दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, महामारी और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों सहित वैश्विक दक्षिण की चिंता के मुद्दों पर काम करने पर सहमति जताई। बयान में कहा गया कि उन्होंने बहुपक्षीय क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की सराहना की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज़ से मुलाकात की।
उन्होंने पोस्ट किया, “दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मा, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और यूपीआई, आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों सहित भारत-क्यूबा संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV