Kanwar Yatra 2025: सावन से पहले योगी का अल्टीमेटम! ‘कांवड़ यात्रा की पवित्रता भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और यात्रा को अपवित्र करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देने और व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Kanwar Yatra 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल की कांवड़ यात्रा के लिए बेहद कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अशांति, झगड़ा, या अव्यवस्था फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि यह पवित्र यात्रा शांतिपूर्ण और बिना किसी रुकावट के पूरी हो, ताकि शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो। सीएम योगी ने कहा कि जो भी सिस्टम में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पढ़ें : बिजनौर में वक्फ राज्य मंत्री ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
खुद हवाई जायजा, चाक-चौबंद सुरक्षा
सावन के महीने में होने वाली इस धार्मिक यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्था की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी ने संभाली है। उन्होंने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बिजनौर तक पूरे यात्रा मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान होना चाहिए, इसमें कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास का मामला है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खास तौर पर यात्रा की पवित्रता बनाए रखने पर जोर दिया।
मिलावटखोरों पर भी गाज
सीएम योगी ने दो टूक कहा कि अगर कोई व्यक्ति खान-पान की चीजों में मिलावट करता है या श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाए और दोषियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि किसी भी हाल में यात्रा का माहौल खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कांवड़ मार्ग पर पुलिस की लगातार निगरानी हो और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा सुनिश्चित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने टेंट, भोजन, पीने का पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाइल शौचालय और एंबुलेंस जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
सीएम ने कहा कि जहां-जहां कांवड़िए रुकते हैं, वहां साफ-सफाई, साफ पीने का पानी और ठहरने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही, यात्रा मार्ग पर बिजली की उचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, बैरिकेडिंग और साइनबोर्ड लगाए जाएं, ताकि भक्तों को कोई दिक्कत न हो।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
समाज भी बने यात्रा का हिस्सा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि इस यात्रा में स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के सहयोग से न केवल व्यवस्थाएं बेहतर होंगी, बल्कि जनसहयोग का संदेश भी जाएगा। सीएम ने कहा कि समाज के सहयोग से व्यवस्था और मजबूत होगी, क्योंकि सेवा का भाव ही इस यात्रा की आत्मा है।
उन्होंने बताया कि लाखों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हरिद्वार और गंगा नदी से जल लेकर शिव मंदिरों में अभिषेक के लिए आते हैं। यह यात्रा कई जिलों से होकर गुजरती है, इसलिए सभी संबंधित जिलों के प्रशासन को तालमेल बिठाकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सबसे ऊपर है। गर्मी और बारिश को देखते हुए उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार केंद्र, आराम करने की जगह और यातायात की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV