Vasundhara Raje Speech: मौसम और इंसान कब बदल जाएं…वसुंधरा राजे का छलका दर्द, इशारों में कह गई BJP से नाराजगी की बात
राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर में एक भावुक भाषण के जरिए सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। उन्होंने 'मौसम और इंसान कब बदल जाएं' जैसी पंक्तियों से न सिर्फ इशारों में बहुत कुछ कह दिया बल्कि दो दिवंगत नेताओं, भंवरलाल जाट और भैरों सिंह शेखावत का जिक्र करके एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
Vasundhara Raje Speech: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर वसुंधरा राजे का दर्द जुबां पर आ गया है। अजमेर में एक सार्वजनिक मंच से उन्होंने ऐसा भाषण दिया, जिसने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने इशारों‑इशारों में न केवल अपनी नाराजगी जताई, बल्कि दो दिवंगत नेताओं के नाम लेकर यह भी कहा कि अगर वे आज होते, तो उनकी मदद करते। उन्होंने “मौसम और इंसान बदलते देर नहीं लगती” जैसे शब्दों से सियासी संकेत भी दिए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
राजस्थान बीजेपी की अंदरूनी राजनीति में लंबे समय से सक्रिय और प्रभावशाली चेहरा रहीं वसुंधरा राजे का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उन्हें लंबे समय से पार्टी में हाशिए पर रखा गया माना जा रहा है। अब उनके इस बयान को पार्टी के मौजूदा हालात और नेतृत्व के प्रति असंतोष के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Ashwini Vaishnaw father Death: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, जोधपुर एम्स में ली अंतिम सांस
वसुंधरा का भावुक बयान और राजनीतिक संदेश
अजमेर में दिवंगत केंद्रीय मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट की प्रतिमा अनावरण समारोह में वसुंधरा राजे ने मंच से कहा,
“मौसम और इंसान कब बदल जाएं, कोई भरोसा नहीं। आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बसा लेते हैं, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं, पर प्रो. सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थे। वे मरते दम तक मेरे साथ थे।”
उन्होंने अपने भाषण में यह भी जोड़ा कि “भैरों सिंह शेखावत, सांवरलाल जाट और डॉ. दिगंबर सिंह जैसे नेताओं के चले जाने से मेरा बहुत नुकसान हुआ है। अगर वे आज होते, तो मेरी मदद जरूर करते।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सोशल मीडिया पर भी जाहिर किया दर्द
इस भावुक भाषण के बाद वसुंधरा राजे ने इसी संदेश को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर भी पोस्ट किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई अनायास कही गई बातें नहीं थीं, बल्कि एक सुनियोजित बयान था। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व को इशारों‑इशारों में निशाने पर लिया है।
क्या वसुंधरा ने पार्टी को दिया सख्त संदेश?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वसुंधरा राजे के इस बयान के पीछे पार्टी में उनकी उपेक्षा और नेतृत्व की अनदेखी के प्रति गहरी नाराजगी छुपी हुई है। मंच पर दिया गया यह बयान न केवल भावनात्मक था, बल्कि इसके जरिए उन्होंने संगठन को एक तरह का ‘सियासी अल्टीमेटम’ भी दे दिया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
किसे था यह इशारा?
भले ही वसुंधरा राजे ने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका निशाना पार्टी के कुछ मौजूदा शीर्ष नेताओं या केंद्रीय नेतृत्व की उस नीति पर था, जो उन्हें हाल के वर्षों में हाशिए पर रखती आई है।
पुराने नेताओं की कमी को किया महसूस
राजे ने कहा, “आज की दुनिया जरा अलग सी हो गई है। अब लोग वक्त के साथ रिश्ते भी बदल लेते हैं। लेकिन सांवरलाल जाट, शेखावत और दिगंबर सिंह जैसे नेता होते तो आज भी मेरे साथ खड़े होते।” यह बयान खुद में बहुत कुछ कहता है – राजनीति में बदलते समीकरण, पुराने संबंधों की अहमियत और वर्तमान सत्ता से दूरी की पीड़ा।
पढ़े:Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में गहलोत का बदला रुख, भजनलाल को दिया समर्थन
कागज़ से पढ़ा भाषण और सियासी प्लानिंग
गौर करने वाली बात यह भी रही कि वसुंधरा राजे ने मंच से अधिकतर बातें कागज पर लिखकर पढ़ीं। इससे साफ होता है कि उनका पूरा भाषण पहले से तय और रणनीतिक था। यही नहीं, उनके शब्दों के चयन से यह भी झलकता है कि वे अब चुप रहने के मूड में नहीं हैं।
क्या लौटेगी राजे की सक्रिय भूमिका?
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या वसुंधरा राजे फिर से प्रदेश की राजनीति में बड़ी भूमिका के लिए सक्रिय होंगी? या फिर यह बयान महज अपनी नाराजगी जाहिर करने का तरीका था? फिलहाल इतना तय है कि वसुंधरा के इस भाषण ने राजस्थान बीजेपी में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK