Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स पर बवाल जारी, सेंसर बोर्ड के 150 कट के बावजूद नहीं थमा विवाद
2022 में हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' अपनी रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 150 कट लगाने के निर्देश दिए, वहीं मुस्लिम संगठनों और आरोपियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई।
Udaipur Files: 2022 में हुए टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 150 कट लगाने की सिफारिश की थी और देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी रिलीज रोकने के लिए याचिकाएं दायर की गईं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता विजय राज ने मुख्य किरदार निभाया है, जिस पर कुछ लोगों को कड़ी आपत्ति है।
इस फिल्म के विरोध में देशभर में कई सामाजिक और धार्मिक संगठन सामने आए हैं। उनका दावा है कि फिल्म में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले दृश्य हैं, जो देश में तनाव का माहौल पैदा कर सकते हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता-निर्देशक का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक सच्ची घटना को दिखाती है, जिसमें कोई पक्षपात नहीं है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है फिल्म
‘उदयपुर फाइल्स’ 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई उस भयावह घटना पर आधारित है, जिसमें टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर दो लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल पर आरोप था कि उन्होंने एक कथित आपत्तिजनक पोस्ट को सपोर्ट किया था। इस वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
सेंसर बोर्ड ने 150 कट लगाए
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने ‘उदयपुर फाइल्स’ में कुल 150 कट लगाने के निर्देश दिए हैं। फिल्म के निर्देशक भारत श्रीनेत ने कहा, “हमने करीब दो महीने सेंसर बोर्ड के चक्कर काटे हैं। उन्होंने हमारी फिल्म में 150 कट लगाए। हम सिर्फ सच्चाई दिखा रहे हैं, इसका मकसद किसी धर्म विशेष को निशाना बनाना नहीं है।”
विजय राज के किरदार पर आपत्ति
फिल्म में कन्हैयालाल का किरदार मशहूर अभिनेता विजय राज ने निभाया है। उनका गंभीर और संवेदनशील अभिनय फिल्म का मुख्य केंद्र है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि विजय राज का किरदार सांप्रदायिक भावनाओं को भड़का सकता है, इसलिए इसकी भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनमें कहा गया कि यह फिल्म ‘ट्रायल को प्रभावित’ कर सकती है और धार्मिक हिंसा को बढ़ावा दे सकती है। एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने भी याचिका दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा, “फिल्म को रिलीज होने दीजिए, संबंधित कोर्ट में अपनी बात रखिए।”
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मांगी रिलीज पर रोक
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर फिल्म के सर्टिफिकेशन को रद्द करने और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में अभी भी ऐसे दृश्य मौजूद हैं जो साम्प्रदायिक तनाव फैला सकते हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई जारी
CBFC (सेंसर बोर्ड) ने दिल्ली हाईकोर्ट को जानकारी दी है कि फिल्म से सभी आपत्तिजनक हिस्से हटा दिए गए हैं। इसके बावजूद फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। 10 जुलाई को इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
निर्देशक बोले- विरोध करने वालों को नहीं है अधिकार
फिल्म के निर्देशक भारत श्रीनेत ने विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वे यह तय नहीं कर सकते कि फिल्म रिलीज हो या नहीं। यह दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए। हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं, सच्चाई के पक्ष में हैं।”
फिल्म में कौन-कौन हैं कलाकार
‘उदयपुर फाइल्स’ में विजय राज के साथ रजनीश दुग्गल, कमलेश सावंत, कांची सिंह और मुश्ताक खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी पूरी तरह से कन्हैयालाल मर्डर केस पर केंद्रित है।
क्या कहता है कानून?
वकीलों का कहना है कि यदि फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है जो कोर्ट की प्रक्रिया को प्रभावित करे या समाज में दंगे फैलाए, तो इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता। अब यह फैसला हाईकोर्ट और सेंसर बोर्ड के विवेक पर है कि फिल्म को किन शर्तों के साथ रिलीज किया जाए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV