Sliderट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहरहिमाचल प्रदेश

Shrikhand Mahadev Yatra: 10 जुलाई से शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा, बिना स्वास्थ्य जांच के नहीं मिलेगी अनुमति, श्रद्धालु रखें इन बातों का ध्यान

श्रीखंड महादेव की पवित्र यात्रा 10 जुलाई से शुरू हो रही है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, जिनमें स्वास्थ्य जाँच, पाँच आधार शिविर और सुरक्षा बलों की तैनाती शामिल है। पंजीकरण अनिवार्य है और प्रतिदिन अधिकतम 800 तीर्थयात्रियों को अनुमति दी जाएगी।

Shrikhand Mahadev Yatra: Shrikhand Mahadev Yatra started from July 10, permission will not be given without health check, devotees should keep these things in mind
Shrikhand Mahadev Yatra: 10 जुलाई से शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा, बिना स्वास्थ्य जांच के नहीं मिलेगी अनुमति, श्रद्धालु रखें इन बातों का ध्यान

Shrikhand Mahadev Yatra: उत्तर भारत की सबसे कठिन यात्राओं में से एक, हिमाचल प्रदेश की श्रीखंड महादेव यात्रा 10 जुलाई से शुरू हो गई है। यह यात्रा 25 जुलाई तक चलेगी। प्रशासन ने भी इस यात्रा के लिए कमर कस ली है। बिना स्वास्थ्य जांच के श्रद्धालुओं को इस यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच और पंजीकरण सिंहगढ़ बेस कैंप में किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग को पाँच सेक्टरों में विभाजित कर पाँच आधार शिविर बनाए गए हैं। इनमें सिंघागाड़, थाचडू, कुंशा, भीमद्वारी और पार्वती बाग आधार शिविर शामिल हैं। लगभग 32 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद 18570 फीट की ऊँचाई पर पहुँचकर श्रीखंड महादेव के दर्शन किए जा सकते हैं।

पढ़े : अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना, पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी

यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती

यात्रा शुरू होने से पहले, बुधवार रात 8 बजे सिंहगढ़ बेस कैंप में संध्या आरती की गई। इसके बाद, गुरुवार को पहले जत्थे को दुग्ध संघ के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर पुलिस बल और अन्य बचाव दल तैनात किए गए हैं।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

800 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति

एसडीएम निरमंड मनमोहन ने बताया कि अब तक 5200 से ज़्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पहला जत्था गुरुवार सुबह 5 बजे सिंहगाड़ से रवाना हुआ। प्रत्येक जत्थे में 150 से 200 श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आधार शिविर सिंहगाड़ से प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच के बाद अधिकतम 800 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी।

यात्रा के दौरान पेयजल और स्वच्छता बनाए रखने के लिए मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, निजी टेंट संचालकों को भी शौचालय लगाने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के लिए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा सामान्य रूप से संपन्न हो सके।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

आवश्यक यात्रा सुझाव

यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। लोगों को अकेले यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। केवल अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ ही यात्रा करें। यात्रा के दौरान धीरे-धीरे पहाड़ी पर चढ़ें, साँस फूलने पर रुकें। अगर कोई परेशानी हो, तो संबंधित दवाइयाँ साथ रखें। साथ ही छाता, ग्लूकोज, सूखे मेवे, गर्म कपड़े, जूते, टॉर्च और अन्य ज़रूरी सामान भी साथ रखें।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By| Chanchal Gole| National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button