ट्रेंडिंगन्यूज़

UP में तीन दिनों तक राजकीय शोक, Mulayam Singh के सम्मान में झुका राष्ट्रीय ध्वज   

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के सम्मान में उत्तर प्रदेश विधान भवन (Uttar Pradesh Vidhan Bhawan) में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका (National flag flies) हुआ है, क्योंकि सोमवार, 10 अक्टूबर, 2022 को तीन दिवसीय राजकीय शोक मनाया जा रहा है. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 वर्ष की आयु में सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Gurugram Medanta hospital) में निधन हो गया.

अखिलेश ने दिया ट्वीट

पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक नेताओं ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सपा के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में सपा अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव के हवाले से इसकी जानकारी दी गई. अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.’

ये भी पढ़ें- श्रद्धांजलि मुलायम सिंहः विपक्षी दलों के नेताओं-अभिनेताओं के भी हमेशा चहेते बने रहे ‘नेताजी’

देश के लिए अपूरणीय क्षति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. धरती पुत्र मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं.’

पीएम मोदी ने भी जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री रहते हुए मेरा मुलायम सिंह यादव जी से कई बार संवाद हुआ. यह करीबी रिश्ता जारी रहा और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था. उनके निधन से मुझे पीड़ा हुई है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है. ओम शांति.’

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें.’

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button