Operation Kalanemi: कंट्रोल रूम- 350 सीसीटीवी और ड्रोन… उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि, कांवड़ यात्रा की ऐसी है तैयारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में ऑपरेशन कालनेमि कैसे चलाया जा रहा है, यह जानने के लिए मीडिया ग्राउंड पर पहुंची।
Operation Kalanemi: आज सावन के पवित्र महीने का पहला दिन है। देशभर से लाखों कांवड़िये जल लेने उत्तराखंड आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाना उत्तराखंड प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए ऑपरेशन ‘कालनेमि’ चलाने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में ऑपरेशन ‘कालनेमि’ कैसे लागू किया जा रहा है।
हर की पौड़ी से लेकर पूरे हरिद्वार तक कांवड़ मार्ग पर नज़र रखने के लिए हरिद्वार में सीसीआर यानी सिटी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कमांड कंट्रोल रूम में लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन हर की पौड़ी से लेकर हरिद्वार तक के प्रमुख स्थानों पर नज़र रख रहे हैं। केंद्र में तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी हर फ्रेम पर नज़र रख रहे हैं।
पढ़े : उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत, फर्जी साधु-संतों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रौद्योगिकी और मानवीय बुद्धिमत्ता पर नज़र रखी जा रही है
हरिद्वार के एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने मीडिया को बताया कि किस तरह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और ऑपरेशन ‘कालनेमि’ चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा में करीब चार हजार पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। ऑपरेशन ‘कालनेमि’ को लेकर एसएसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने इस ऑपरेशन को चलाने के आदेश दिए हैं, पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। अभी इंटेलिजेंस इनपुट मिल रहे हैं, इंटेलिजेंस सुरक्षा सत्यापन के बाद अगर ऐसे लोगों की जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ऐसे इनपुट नहीं मिले हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हरिद्वार के डीएम खुद कमांड कंट्रोल रूम में का रहे हैं मॉनिटरिंग
उधर, हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित खुद कमांड कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज कांवड़ का पहला दिन है, पौड़ी क्षेत्र का नजारा स्क्रीन पर दिख रहा है, वहां काफी भीड़ है, इसलिए हम सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ये सभी तस्वीरें लाइव हैं। इसका मकसद ये है कि हम क्राउड मैनेजमेंट देख सकें, कहीं गंदगी है, कूड़े के ढेर हैं तो ड्रोन के जरिए सफाई व्यवस्था पर भी नजर रख सकें। ऐसा कई जगहों पर होता है। अगर कोई हादसा होता है या कोई डूबता हुआ व्यक्ति दिखता है तो उसे बचाया जा सकता है। यहां से कार्रवाई भी होती है, क्योंकि ये एक कंट्रोल रूम है, कुल मिलाकर हम तकनीक का इस्तेमाल करके व्यवस्था को सुरक्षित बना रहे हैं, लेकिन हम सिर्फ इसी पर निर्भर नहीं हैं, हमारे फील्ड में कई अधिकारी हैं, जो अलग-अलग जगहों पर चेकिंग भी कर रहे हैं। जैसे बिजली के तार हैं, पाइपलाइन हैं, रेलिंग हैं तो हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि वो टूटे नहीं, कोई अवांछित स्थिति न बने। तकनीक के साथ-साथ हम ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके व्यवस्था बना रहे हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पूरे क्षेत्र को 150 से ज़्यादा सेक्टरों में बांटा गया है
डीएम ने आगे बताया कि हमने पूरे क्षेत्र को 150 से ज़्यादा सेक्टरों में बाँटा है। इसके लिए सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी, सुपर जोनल अधिकारी और फिर एसडीएम व एडीएम की नियुक्ति की गई है। हमने एक कंट्रोल रूम बनाया है, जहाँ अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, चाहे वह एसएमएस, फ़ोन या व्हाट्सएप के ज़रिए हो, तो हम उसे दर्ज करके एक घंटे के अंदर उसका समाधान करते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
ऑपरेशन कालनेमि के बारे में डीएम ने कहा कि इस पर नज़र रखी जा रही है। हम कैमरों के ज़रिए नज़र रख रहे हैं, जाँच की कोशिश कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति या समूह ऐसी स्थिति पैदा न करे और पूरी यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हो। हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी जगहों पर नज़दीकी पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ हम जल्द ही एक ऐप भी लॉन्च करने वाले हैं। साइनेज लगा दिए गए हैं। अगर किसी को कोई परेशानी हो, तो वो मदद माँग सकता है।
श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में डीएम ने कहा कि अभी कहना मुश्किल है, लेकिन पहले दिन की भीड़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भीड़ बढ़ेगी। यह संख्या पिछले साल से भी ज्यादा होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV