Sanjay Dutt: ‘LEO’ में छोटा रोल मिलने से नाराज हुए संजय दत्त, बोले- मेरे साथ न्याय नहीं हुआ
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनकी नाराजगी को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में “केडी: द डेविल” के टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान संजय दत्त ने अपनी पिछली फिल्म “LEO” को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि थलपति विजय संग काम करना तो अच्छा अनुभव था, लेकिन निर्देशक लोकेश कनगराज ने उन्हें फिल्म में कोई बड़ा रोल नहीं दिया, जिससे वो बेहद निराश हैं।
Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जल्द ही वे फिल्म “केडी: द डेविल” में एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर मुंबई में लॉन्च हुआ, जहां एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म ‘लियो’ और निर्देशक लोकेश कनगराज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘लियो’ में उनका किरदार छोटा था और उनका सही इस्तेमाल नहीं किया गया।
टीजर लॉन्च इवेंट में छलका संजय दत्त का दर्द
टीजर लॉन्च के मौके पर जब संजय दत्त से साउथ सुपरस्टार थलपति विजय के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैंने लियो में थलपति विजय के साथ काम किया और यह मेरे लिए बहुत शानदार अनुभव रहा।” लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने खुलकर निर्देशक लोकेश कनगराज से अपनी नाराजगी जताई। संजय दत्त ने कहा, “मैं लोकेश से नाराज़ हूं क्योंकि उन्होंने मुझे कोई बड़ा रोल नहीं दिया। एक एक्टर के तौर पर उन्होंने मेरा पूरा इस्तेमाल नहीं किया।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
‘लियो’ में निभाया था पिता का रोल
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘LEO’ में संजय दत्त ने थलपति विजय के पिता का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम बेहद कम था, लेकिन दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था। ‘LEO’ ने भारत में 300 करोड़ और दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बावजूद संजय दत्त इस बात से नाखुश हैं कि उन्हें इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में कोई महत्वपूर्ण सीन नहीं दिया गया।
‘केडी: द डेविल’ में दिखेगा दमदार रोल
संजय दत्त अब जल्द ही फिल्म “केडी: द डेविल” में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है और यह साल 2026 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ ध्रुव सरजा, शिल्पा शेट्टी, रेशमा नानाय्या, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, पूनम झावेर और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
रजनीकांत और आमिर खान के साथ भी आएंगे नजर
इसके अलावा संजय दत्त की आने वाली बड़ी फिल्मों में शामिल है रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कूली’, जिसमें आमिर खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म भी फैंस के बीच काफी चर्चित है और इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV