Bulandshahr Love Jihad News: फेक ID से प्यार, फिर ब्लैकमेल! नदीम ने राहुल बनकर हिंदू युवती को बनाया शिकार,ऐसे खुला राज
राहुल बन नदीम ने हिंदू युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए अब उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल धमकी दे ब्लैकमेल कर रहा है।
Bulandshahr Love Jihad News: बुलंदशहर से ‘लव जिहाद’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक नदीम खान ने ‘राहुल’ बनकर एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झूठा वादा कर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर आपत्तिजनक तस्वीरें-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। जब युवती को सच्चाई का पता चला, तो उसने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल
दोस्ती का धोखा, प्यार का जाल
ये पूरा मामला बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर ‘राहुल’ नाम के एक शख्स से उसकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी ने उसे शादी के सपने दिखाए और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसने धोखे से युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए।
जब खुली पोल, शुरू हुआ ब्लैकमेल
जब नदीम ने युवती पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो युवती ने उसके घर जाने की बात कही। पहले तो वह उसे कई बार गलत पते पर ले गया, लेकिन आखिरकार एक दिन वह युवती को अपने घर ले गया। यहीं पर युवती को नदीम की असलियत का पता चला। नदीम की मां ने बताया कि उसकी पहले से शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी पहली पत्नी भी हिंदू है, जिससे उसका अलगाव चल रहा है।
यह जानकर युवती सदमे में आ गई और चुपचाप वहां से चली आई। लेकिन नदीम यहीं नहीं रुका। उसने युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाना जारी रखा और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
लगभग पांच महीने पहले भी युवती ने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी थी। तब नदीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हटाने का वादा किया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि नदीम रात में उसके घर पहुंचकर अक्सर हंगामा करता था। आरोपी की लगातार बढ़ती धमकियों से परेशान होकर आखिरकार युवती ने साहस जुटाया और नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नदीम खान के खिलाफ धोखाधड़ी, बलात्कार और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी