प्रयोगात्मक परीक्षा में अंक बढ़ाने को लेकर छात्रों ने की तोड़फोड़, दस्तावेज फाड़ने का आरोप
एटा: थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के आर एस के डी इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा में अंक बढ़ाने को लेकर विद्यालय प्रशासन और परीक्षार्थियों में जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि धारदार हथियारों से छात्रों ने लाठी-डंडों से अध्यापकों को पीटा और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इस मामले में फिलहाल संबंधित अधिकारी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
एस के डी इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कालेज प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले में समुचित कार्रवाई की बात कर रहे हैं। विद्यालय परिसर के अंदर का जो वायरल वीडियो हो रहा है, उसमें कुछ युवक गाली गलौच करते दिख रहे हैं।यह दावा किया जा रहा है कि वे बाहरी युवक हैं। ये छात्रों के कथित परिजन बहुत गुस्से में हैं और वे गंदी-गंदी गाली देते नजर आ रहे हैं।
और पढ़े- बच्चे को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, यूपी STF दो अपहरणकर्ता को धर दबोचा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्रों के परिजन परीक्षकों से इतने नाराज थे कि उन्होने कॉलेज कार्यालय में रखे आवश्यक दस्तावेजों को भी फाड़ डाला। वीडियों में कॉलेज कार्यालय परिसर के फर्श पर पड़े तमाम कागज और टूटी कुर्सियां इस बात की गवाही दे रहे हैं कि गुस्साये छात्रों ने वहां तो जमकर उत्पात मचाया होगा। बहराल अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर लीपापोती करने पर लगे हुए हैं।