ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

India Book of Record में दर्ज हुआ तीन साल के शजीत का नाम

गाजियाबाद। यहां कौशांबी में रहने वाले शजीत (Shajeet) ने पौने 3 साल की उम्र में ही इंडिया रिकॉर्ड बनाकर सबको हैरान कर दिया है। शजीत ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Record) में दर्ज किया है। शजीत ने मानव शरीर के सभी हड्डियों को पहचानते हुए  सिर्फ 3 मिनट 17 सेकंड में उनके नाम बताये हैं।

यह वीडियो रिकॉर्ड के लिए शजीत की मां द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर अगस्त के पहले सप्ताह में अपलोड किया था, जिसका परिणाम अब आया है। शजीत की मां पेशे से डेंटिस्ट है. जिन्होंने मानव शरीर के विभिन्न हड्डियों को याद करवाने के लिए शजीत को ट्रेनिंग दी थी। अब रिकॉर्ड बनाने वाले शजीत पर पूरे परिवार को गर्व है।

इंडिया रिकार्ड बनाने वाला शजीत अपनी मां डॉय ईशा गुप्ता के साथ

करीब तीन का शजीत तमाम देशों की राजधानी के नाम बताने के साथ-साथ संस्कृत के कठिन मंत्रों को भी बड़ी आसानी से बोल लेता है। शजीत की मां डॉ ईशा गुप्ता ने  बताया कि उन्हें अपने बेटे शजीत को हड्डियों के नाम याद करवाने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। वह बहुत जल्द नामों को याद कर लेता है।

इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का खिताब मिलने से शजीत का मनोबल बढ़ा है। डॉ. ईशा की मानें तो अब गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू की जाएगी, लेकिन इसके लिए कभी भी रिकॉर्ड बनाने के लिए शजीत पर दबाव नहीं डालेंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button