नोएडा। नोएडा पुलिस के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आला अफसर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच करायी। दोषी पाये जाने पर पुलिस चौकी सहित चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
बीस हजार की ली रिश्वत
रिश्वतखोरी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर- 58 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-57 चौकी का बताया जा रहा है। इसमें सोनू कुमार नाम का सिपाही पुलिस की वर्दी में एक युवक से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा है।
14 सितंबर को दी थी शिकायत
इस संबंध में नोएडा के विशनपुर में रहने वाले नारंग तिवारी नाम से युवक ने शिकायत की थी। नारंग ने डीसीपी हरीश चन्द को 14 सितम्बर को एक शिकायती पत्र दिया था। उसका कहना था कि नोएडा सेक्टर-57 चौकी प्रभारी ने पकड़कर पीटा था। उसे गांजे के झूठे केस में फंसाकर 50 हजार रुपये मांगे थे। उसने 20 हजार सिपाही के दे भी दिये थे।
चार पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त मिले
इस मामले की जांच की जा रही थी, लेकिन इसी बीच चौकी प्रभारी के भेजे सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। एडिशनल डीसीपी आशुतोष त्रिवेदी ने जब वीडियो की जांच की। उन्होने सारे मामले में चार पुलिसकर्मियों की संलिप्तता होने की दोषी पायी गया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के आदेश से भ्रष्टाचार में आरोपी में सेक्टर-57 चौकी लोकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल राज कुमार त्यागी, कांस्टेबल सोनू कुमार और अंकित बालियान को निलंबित कर दिया गया। नोएडा पुलिस घूसखोरी का वीडियो पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।