बहराइचः कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बारावफात पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। C.M योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दुख जताया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिये हैं।
घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। जबकि थाना पुलिस को शवों को कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढेंः कातिल पूर्व ग्राम प्रधानः पांच माह पूर्व की बच्ची का अपहरण कर की थी हत्या, साढू सहित गिरफ्तार
यह हादसा कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत मासूपुर गांव में हुआ। शनिवार की देर शाम बारावफात के मौके पर गांव मासूपुर में जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में झंडे लेकर चल रहे व्यक्ति का पाइप 11 हजार लाइन बिजली के तार से टच हो गया।
करंट लगते ही छह लोग इसके चपेट में गये। इस हादसे में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। करंट से दो लोग गंभीर रुप से झुलसकर घायल हो गये। घायलों को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज से लखनऊ रेफर किया गया है।