नोएडा। यहां सेक्टर-100 स्थित एक सोसायटी में आठ माह के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोंच खाया। इससे उसके पेट की आंत तक बाहर निकल आयी। बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटना लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसायटी की है। यहां टावर-30 के पास निर्माण कार्य चल रहा है। एक मजदूर राजेश कुमार की पत्नी सपना अपने आठ माह के मासूम बच्चे व दूसरे बच्चों के साथ काम पर आयी थी। उसने आठ माह के बच्चे को नीचे जमीन पर कपड़ा बिछाकर सुलाया था। इसके बाद सपना पति के साथ काम करने में लग गयी।
यह भी पढेंः भारतीय सैन्य अकादमी: ग्रुप सी परीक्षा में ब्लूट्रूथ से नकल करते तीन अभ्यर्थी पकड़े
इस दौरान तीन कुत्ते वहां पहुंच गये। उन्होने जमीन पर सो रहे बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोंच डाला। बच्चे गंभीर हालत में नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गयी है।
लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चे की मौत होने पर उन्होने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यहां कुत्तों ने कई मासूमों को काटा। इस घटना के बाद से सोसायटी में लोगों का भारी आक्रोश है।