ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

आयकर का छापाः बिहार के उद्योग मंत्री के घर सहित दर्जन भर स्थानों पर आईटी की छापेमारी

आयकर विभाग के अधिकारियों की कई टीमों ने करीब दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी पटना के बोरिंग रोड, स्काड़ा रोड, सगुना रोड, दानापुर आदि में की गयी। बताया गया है कि आईटी की टीम ने उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवास सहित उनके निकट के रिश्तेदारों व बिल्डर के दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की।

पटना। आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को छापेमारी की। यह छापा बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर पर मारा गया। आईटी की इस छापेमारी से शहर भर व राजनेताओं में हड़कंप मच गया। इस संबंध में आयकर विभाग ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

आयकर विभाग के अधिकारियों की कई टीमों ने करीब दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी पटना के बोरिंग रोड, स्काड़ा रोड, सगुना रोड, दानापुर आदि में की गयी। बताया गया है कि आईटी की टीम ने उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवास सहित उनके निकट के रिश्तेदारों व बिल्डर के दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की।

यह भी पढेंः फर्जी एआरटीओः कृषि विभाग का सीनियर क्लर्क निकला एआरटीओ बनाकर चालान काटने वाला, गिरफ्तार

यह छापेमारी जमीन के कारोबार के सिलसिले में की गयी है। सूत्रों का कहना है कि उद्योग मंत्री के कई नजदीकी रियल स्टेट व जमीन के कारोबार जुड़े हैं। वे इस अपने कारोबार में बड़े पैमाने पर नकदी लगाकर ब्लैक मनी को ब्हॉइट करने में लगे थे।

इसी इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गयी है। आयकर विभाग के आला अफसरों को भारी पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद ही यह व्यापक कार्रवाई की गयी है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button