उत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

देहरादूनः एक लाख का इनामी डकैत गिरफ्तार, कैबिनेट मंत्री के भाई में घर डाली थी डकैती

मेहरवान बावला ने 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े डकैती डाली थी। यह घटना उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीश पाल अग्रवाल के घर हुई थी। दिन दहाड़े डकैती डाली डकैती में आधा दर्जन हथियार बदमाशों ने लाखों रुपये के नकदी व ज्वलैरी लूटी थी। इस डकैती का मास्टर माइंड महबूब था, जिसने दो साल पहले पीड़ित परिवार के घर में पीओपी का काम किया था।

देहरादून। जनपद की डोईवाला पुलिस ने मंगलवार को एक लाख का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया था। वह कई माह से फरार चल रहा था। गिरफ्तार डकैत ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैबिनेट मंत्री के भाई के घर में डकैती डाली थी।

गिरफ्तार डकैत का नाम मेहरवान बावला है। उस पर देहरादून के आला अफसरों की ओर से एक लाख का इनाम घोषित था। उसके तीन साथी अभी भी फरार है। इन तीनों फरार बदमाशों पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित हैं।

मेहरवान बावला ने 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े डकैती डाली थी। यह घटना उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीश पाल अग्रवाल के घर हुई थी। दिन दहाड़े डकैती डाली डकैती में आधा दर्जन हथियार बदमाशों ने लाखों रुपये के नकदी व ज्वलैरी लूटी थी। इस डकैती का मास्टर माइंड महबूब था, जिसने दो साल पहले पीड़ित परिवार के घर में पीओपी का काम किया था।

यह भी पढेंः The Kashmir Files: IFFI के Juri Head ने The Kashmir Files पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी, FIR दर्ज

डोईवाला पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार किया गये बदमाशों से डकैती में लूटे गये ज्वलैरी की 75 फीसदी ज्वलैरी और 60 फीसदी नकदी को बरामद किया जा चुका है।

देहरादून पुलिस का यह भी दावा है कि पीओपी का ठेका लेने वाला महबूब ही मुख्य साजिशकर्ता है। वह शीशपाल अग्रवाल की माली हालत से अच्छी तरह वाकिफ था। उसने अपने साथी मनव्वर व शमीम के साथ कई बार उनके घर की रैकी की थी। पिछले छह माह में चार बार डकैती की कोशिश कर चुकी था, लेकिन पांचवीं बार उसके सफलता मिली थी। 

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button