ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

COVID new Variant B F-7: केन्द्र सरकार ने Variant BF-7 को लेकर जारी की नई गाइड लाइंस

COVID new Variant B F-7 को देखते हुए नई गाइड लाइंस के तहत भीड़भाड़ इलाकों पर मॉस्क लगाने व बूस्टर डोज लगवाने की अनिवार्यता कर दी गयी है। साथ ही इसके लक्षण खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, उल्टी आदि बतायी गयी है। किसी भी ऐसे लक्षण होने पर उसे तुरंत चिकित्सक के पास जाकर उपचार कराना चाहिए।  

नई दिल्ली। चीन में कोविड के नये वैरिएंट बी-7 (COVID new Variant BF-7) ने कहर बरपा दिया है। वहां कुछ ही महीनों में लाखों लोगों की मौत हो गयी है। वहां कोरोना की यह लहर अगले तीन चार माह तक जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे चलते भारत में भी करोना की संभावित स्थिति को लेकर सरकार ने नई गाइड लाइंस जारी कर दी गयी हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें देश में कोराना फैलने संभावित स्थितियों पर विचार किया गया। इसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए गाइड लाइंस जारी की गयी।

COVID new Variant B F-7 को देखते हुए नई गाइड लाइंस के तहत भीड़भाड़ इलाकों पर मॉस्क लगाने व बूस्टर डोज लगवाने की अनिवार्यता कर दी गयी है। साथ ही इसके लक्षण खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, उल्टी आदि बतायी गयी है। किसी भी ऐसे लक्षण होने पर उसे तुरंत चिकित्सक के पास जाकर उपचार कराना चाहिए।  

यह भी पढेंः Uttarakhand: विधानसभा सचिवालय के बर्खास्त कर्मचारियों की पुलिस से झड़प, दो महिलाकर्मी गिरफ्तार

भारत में पिछले एक सप्ताह में COVID Variant BF-7 चार केस मिले हैं। बडोदरा में एनआरआई महिला में COVID Variant BF-7 की पुष्टि हुई है। यह वैरिएंट पहले वैरिएंट के मुकाबले चार गुना ज्यादा फैलता है। इसलिए कोराना गाइड लाइंस का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण की ओर से NCDC  (National Centre for Disease Control) एवं  ICMR (Indian Council of Medical Research) को पत्र लिखे गये हैं। सरकार ने सभी राज्यों से  कोरोना के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देन का निर्देश दिया है।

सरकार ने हवाई अड्डों पर टेस्टिंग करने व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मॉस्क पहनने को कहा है। साथ ही तीसरी डोज लगवाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया है। यूपी में भी योगी सरकार ने कोरोना का प्रोटोकाल के पालन कराने का निर्देश दिया है।  

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button