उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबर

Ghaziabad: BJP leader’s restaurant: बीजेपी नेता के Restaurant में परोसी जाती थी अवैध शराब, पुलिस छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा!

प्रवीन मिश्रा: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी में एक बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट्स में अवैध तरीके से शराब परोसे जाने और बिना परमिशन लड़कियों द्वारा नाच कार्यक्रम आयोजित किये जाने का मामला सामने आया है।गाजियाबाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात इस रेस्टो पर छापेमारी की गई। छापेमारी में शराब के 7 खाली बोतलें और दो  खुली हुई शराब की भरी हुई बोतले भी पुलिस को मिली है।तस्वीरों में आप इस रेस्तरां को देख सकते हैं। (TASA ) तासा किचन, टेरस के नाम से यह रेस्तरां हैं जहां आये ग्राहकों को अवैध रूप से शराब यहां परोसने का गौरखधंधा चलाया जा रहा था।

अभिषेक श्रीवास्तव / ACP कविनगर

दरअसल इस रेस्तरां में खाना खाने आए एक दम्पति द्वारा इस रेस्तरां में लोगों को शराब परोसे जाने की वीडियो बनाकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई थी।जिसके बाद स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम हरकत में आई और मौके पर छापेमारी की रेस्टोरेंट्स संचालक संयम कोहली के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से रेस्टोरेंट में शराब परोसने का आरोपी संयम कोहली भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष है। और यहां लोगो को सिर्फ खाने का बिल ही दिया जाता था जबकि शराब यहां परोसी तो जा रही थी लेकिन उसका बिल यहां लोगो को नही दिया जा रहा था । और बिना परमिशन विदेशी बार बालाओं का नाच कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा था।वीडियो पुलिस द्वारा इसके खिलाफ बिना परमिशन रेस्तरां में शराब परोसे जाने के साथ,रेस्तरां में बिना परमिशन डांस कार्यक्रम आयोजित कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button