उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

G-20 Summit: G20 सम्मेलन को लेकर नोएडा, वाराणसी व आगरा में वॉकथान आयोजित

नोएडा/ वाराणसी/ आगरा न्यूज (Noida/ Varanasi / Agra News) । G-20 सम्मेलन को लेकर शनिवार को नोएडा स्टेडियम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह रन फॉर G-20 सुबह 8 बजे नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई, जिससे हजारों लोगों ने भाग लिया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में नोएडा के जिलाधिकारी एलवाई सुहास भी उपस्थित थे।

नोएडा स्टेडियम में दौड़ में भाग लेने जुड़े अधिकारी- नोएडा के हजारों नागरिक


नोएडा में G-20 का पहला सम्मेलन हो रहा है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 8 बजे लखनऊ में हरी झंडी दिखायी। रन फॉर G-20 के लिए नोएडा तैयार ज़िले के तमाम अफ़सर, संभ्रांत नागरिक व कई सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व हजारों युवक-युवतियों ने भाग लिया।

वाराणसी के जी-20 वॉकथान के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती महिला कलाकार


इधर वाराणसी में जी 20 वॉकथान का आयोजन किया गया। यहां भी सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखायी। यह वॉकथान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तक किया गया। वॉकथान में स्कूली बच्चे , शहर के जनप्रतिनिधि के साथ तमाम अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर महिला कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

यह भी पढेंः Suicide Point: कभी Suicide Point था शेरशाह सूरी तालाब, कूड़े का ढेर होते देख नागरिकों ने किया पुर्नजीवित


आगरा में जी- 20 को लेकर वॉकथान का आयोजन किया गया । इससे आम लोगों को भी G-20 से जोड़ने के लिए आयोजन किया। वॉकथान का शुभारंभ केंद्रीय कानून एवं विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया ।

आगरा में वॉकथान एकलव्य स्टेडियम से शुरु हुई दौड में सड़क पर दौड़ते युवा

इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री ने कहा कि G-20 की मेजबानी भारत को मिलना गर्व की बात है। G 20 समिट में आने वाले मेहमान ब्रज और भारत की संस्कृति से रूबरू होंगे। वॉकथान एकलव्य स्टेडियम से विभिन्न मार्गो से होती हुई स्टेडियम पर जाकर संपन्न हुई।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button