नई दिल्ली: ग्लोबल ट्रेंड के बीच घरेलू बाजार पर मंगलवार को भी टेंशन बनी रही.और कल फिर से शेयर मार्केट धड़ाम हो गया. हालांकि आज बुधवार को ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले रवैये के बीच घरेलू बाजार ने स्थिर शुरुआत की. प्री-ओपनिंग दौर में घरेलू बाजार साधारण बढ़त में थे. लेकिन जब सेशन की शुरुआत हुई तो दोनों मेजर इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों लगभग 0.50 फीसदी चढ़ गए.
बता दें कि आज दिन में सीमित दायरे में कारोबार होने की उम्मीद है. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारत को निवेश के सबसे बेहतर स्थानों में से एक बताया और दुनियाभर के कारोबारियों को भारत आने तथा भारत के साथ आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दे दिया.
यहा पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम?
एशियाई बाजारों में गिरते शेयर की नरमी के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़ गया. निफ्टी 16 हजार 200 के पार चला गया. हालांकि कुछ ही समय में बढ़त हाथ से फिसलती दिखी। इस बीच इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी का उछाल दिखा, वहीं एशियन पेंट्स 2 फीसदी फिसल गया. अडानी पोर्ट्स में साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा नरमी जबकि जोमैटो ZOMATO भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरा.
सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 16,151 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत हो गया. सुबह के 9:20 बजे तक सेंसक्स 274.35 (0.51%) के फायदे के साथ 54,320 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 93.25 अंक (0.59%) चढ़कर 16,215 अंक से ऊपर ही था.
मंगलवार के दिन बाजार धड़ाम हो गया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 53,886 अंक तक गिरा तो 54,524 अंक तक ऊपर भी गया. जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 236 अंक (0.43 फीसदी) के नुकसान के साथ 54,052.61 पर बंद हुआ था.