उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

Action against Corruption:3.72 करोड़ के घोटाले में जिला कंसलटेंट गिरफ्तार, ACM के आदेश पर हुई कार्रवाई

Corruption news in Kanpur - News Watch India

Kanpur News कानपुर देहात। जिले में हुए 3.72 करोड़ के भृष्टाचार के मामले में पुलिस ने जिला कंसलटेंट शैलेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शासन स्तर से की गयी है ।अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (ACM) के आदेश के बाद जिला कंसलटेंट शैलेश श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की गयी है।

बता दें कि कानपुर देहात में जिला स्वच्छता मिशन के खाते से ₹3.72 करोड़ के भुगतान मामले में भारी हेरा फेरी की गयी थी। पौने चार करोड़ के घोटाले की जानकारी लखनऊ में बैठे आला अफसरों को हुई तो उन्होंने मामले की जांच करायी थी।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस मामले में जांच में दोषी मिले कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिये थे। जांच रिपोर्ट में आधार पर दोषी पाये गये कानपुर मण्डल के उप निदेशक पंचायतीराज,कानपुर देहात की तत्कालीन डीपीआरओ नामित शरण, एवं वर्तमान डीपीआरओ अभिलाष बाबू को निलंबित किया था।

Read: Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार) – News Watch India

ACM मनोज कुमार सिंह ने निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश सहित कानपुर देहात डीएम,सीडीओ से स्पस्टीकरण तलब कर इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे । साथ ही राज्य स्तरीय कंसलटेंट की सेवाएं समाप्त करने के लिए निर्देशित किया था।

इस प्रकरण में मैथा के ग्राम विकास अधिकारी राजीव द्विवेदी व ग्राम पंचायत अधिकारी पुनीत द्विवेदी को निलंबित किया गया था। कानपुर देहात के आला अफसरों ने जिला स्वच्छता मिशन में हुए घोटाले में शामिल प्रधानों के विरुद्ध 95जी पंचायती राज एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिये थे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button