Meerut News: मेरठ में बीजेपी मेयर का टिकट न मिलने से गुस्साए जाटों ने की इमरजेंसी मीटिंग
Meerut News: मेरठ में मेयर का टिकट न मिलने से नाराज जाटों ने इमरजेंसी मीटिंग की है. नामांकन के आखिरी दिन एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी नामांकन करा रहे थे. वहीं जाट समाज बीजेपी के प्रति गुस्सा जता रहा था. जाट महासभा की मीटिंग महासभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र मलिक (Ravinder Malik) के आवास पर गंगानगर (Ganganagar) में 24 अप्रैल यानी बीते सोमवार को हुई. मीटिंग में जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सत्तारुढ़ दल बीजेपी ने किसी भी जाट को मेयर पर टिकट नहीं दिया. ये जाट समाज का अपमान है. जाट समाज के बीजेपी (BJP) पार्टी से जुड़े कई लोग मेयर की टिकट की दौड़ में आखिरी समय तक रहे। मेरठ शहर में जाटों की संख्या 1.26 लाख के करीब है. जो की OBC वर्ग में सबसे ज्यादा है.
बैठक की अध्यक्षता रवींद्र मलिक (Ravinder Malik) ने की और नाराजगी जाहिर करते हुए बताया की 30 तारीख तक रोजाना मेरठ (Meerut) शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय जाट सभाओं की मीटिंग की जाएंगी. उसके बाद जाट समाज की एक बड़ी मीटिंग जाट भवन (Jaat Bhawan) पर अति शीघ्र बुलाई जाएगी. जिसमें जाट समाज के लोग काफी भारी संख्या में भाग लेंगे. जाट समाज ने तय किया कि इन बैठकों में जाट समाज का मेयर के चुनाव में क्या रुख रहेगा। उसको लेकर भी एक निर्णायक निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा।
Read Also:“टेक्नोलॉजी से ही दूर होगा भ्रष्टाचार…बढ़ेगी स्पीड, स्केल और स्किल”
बैठक में जाट महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे। महासभा के प्रमुख संरक्षक बृजपाल सिंह पैसल, पूर्व अध्यक्ष जाट महासभा सतवीर सिंह सिवाच, जाट महासभा महासचिव डॉक्टर इंद्रपाल सिंह मलिक, पूर्व अध्यक्ष जाट महासभा चौ कल्याण सिंह , गंगानगर जाट सभा अध्यक्ष कर्नल एस पी सिंह , पूर्व महासचिव जाट महासभा गजेंद्र सिंह पायल,कंकरखेड़ा जाट सभा अध्यक्ष कर्नल बिनोद कुमार उज्जवल , रोहटा रोड जाट सभा अध्यक्ष कैप्टन ब्रह्मपाल सिंह, बागपत रोड (Bhagpat Road) जाट सभा अध्यक्ष तेजपाल सिंह तोमर , कर्नल रणवीर मलिक , कैप्टन ईलम सिंह , एड जयराज सिंह ,विनोद सिरोही, अरूण पूनिया भी उपस्थित रहे।