The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म किसी एक राज्य में ही नहीं बल्कि समूचे देश में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म पूरी तरह से कंट्रोवर्सी (Controversy) से घिरी हुई है। फिल्म को लेकर राजनीति (Politics) भी चरम पर देखने को मिल रही हैं। एक तरफ बैन करने की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में टैक्स फ्री (tax free) करने की मांग की जा रही है। इसी बीच टैक्स फ्री की मांग को लेकर यूपी सरकार (UP government) की तरफ से ऐलान किया गया है। जिसमें यह फिल्म अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री रहेगी। जिसका ट्वीट खुद सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने अपने ट्वीटर हैंडल (twitter handle) पर किया। साथ ही बता दें कि खबर ये भी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रीमंडल (cabinet) के साथ इस फिल्म को स्पेशल स्क्रिनिंग (special screening) में देख सकते हैं।
फिल्म को लेकर देश में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। देश के अलग अलग राज्यों में हो रही हंगामे की तस्वीरें भी सामने निकलकर आई हैं। इस फिल्म पर अपनी अपनी राजनिति दिखाने में कोई भी पीछे नही रही है। चाहें महाराष्ट्र हो या फिर मध्यप्रदेश, क्योकि सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि इस फिल्म में आंतकवाद के भयावह सच को उजागर किया गया है। साथ ही पश्चिम बंगाल में भी ऐसे ही घमासान जारी है। केरला स्टोरी को बैन कर दिया गया इतना ही नही सभी थियटरों से फिल्म को हटाने का आदेशा दिया गया। जिस पर ममता ने कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम इस फिल्म को बैन कर करते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले 6 मई को मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी फिल्म को पूरे राज्य मे टैक्स फ्री किया जा चुका है। साथ ही पश्चिम बंगाल में भी सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है।
तो वहीं सीएम योगी के दे केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने फैसले का डिप्डी सीएम ने बृजेश पाठक ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि द केरला फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला बहुत अच्छा है। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इस फिल्म को देंखे और समझे की हमारी मां बहनों ने क्या झेला है। हम भी जाएंगे और फिल्म को देखेंगे और आप लोग भी देंखे।