ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

सिद्धारमैया हो सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री !

Latest Karnataka News Today! अगर सब कुछ ठीक रहा तो आज कांग्रेस आला कमान सिद्धारमैया के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री के रूप में कर सकता है। वैसे आज डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुँच रहे हैं। कहा जा रहा है कि आपसी बातचीत के बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि कांग्रेस के लिए यह सब अभी भी इतना आसान नहीं है क्योंकि डीके शिवकुमार के भाई जो पार्टी से सांसद भी हैं ,ने कहा है कि वे अपने भाई को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। पार्टी आलाकामन आगे क्या कुछ फैसला लेता है उस पर सबकी निगाह टिकी हुई है।

इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ कर्नाटक पहुंचे परिवेक्षक दिल्ली लौटकर बीती रात को ही अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंप चुके हैं। इस रिपोर्ट में कई तरह की बातों का उल्लेख है। लेकिन सबसे अहम् बात ये है कि इस रिपोर्ट में विधायकों की रे भी दर्ज की गई है। विधायकों की राय वोटिंग के जरिये दर्ज की गई। खबर के मुताबिक़ सिद्धारमैया के पक्ष में 85 विधायकों ने मतदान किया है जबकि शिवकुमार के पक्ष में 45 विधायकों ने मतदन किया है। सूत्रों के मुताबिक 6 विधायकों ने पार्टी आलाकमान की मर्जी को तरजीह दिया है।

सूत्रों के मुताबिक़ आज खड़गे पार्टी नेता से बता करेंगे। खा जा रहा है कि खड़गे आज ही , राहुल गाँधी और प्रियंका गंधी के साथ ही कर्णाटक के प्रभारी सुरजेवाला से भी बात करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार के साथ भी बातचीत की जाएगी और तब ही अंतिम निर्णय लिए जायेगा।

हलाकि जिस तरह से शिवकुमार ने पार्टी को आगे बढ़ाने और जीत दिलाने में भूमिका निभाई है ऐसे में सीएम के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन सिद्धरमैया के प्रति कर्नाटक की जनता में काफी आदर भाव भी है। की लोग तो उन्हें कर्नाटक का रजनीकांत भी मानते हैं।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button