न्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

नशे ने ली युवक की जान ,ग्रामीण क्षेत्रों में परोसा जा रहा है नशा!

UP News: पुलिस प्रशासन नशे को लेकर बड़े-बड़े अभियान चलाता है और लोगों को जागरूक भी करता है पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस प्रशासन का अभियान फेल होता दिखाई दे रहा है जहां पुलिस प्रशासन व ड्रग्स विभाग नशे के कारोबार को करने वाले पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है

सबसे बड़ी लापरवाही इसमें ड्रग्स विभाग (drugs department)की बताई जा रही है जहाँ ड्रग्श विभाग मेडिकल स्टोर पर सिर्फ चेकिंग के नाम पर खाना पूर्ति करता है अब तो ये नशा परचून जैसी दुकानों पर बिकने लगा है

ये ऐसा नशा है अगर एक बार किसी को लग जाए तो मरने के बाद ही इससे पीछा छूटता है दरअसल जवान लड़के और बच्चे इंजेक्शन से नशा ले रहे हैं जहा जिले का ड्रग्श विभाग गहरी नींद में सोया है वहा नशे के चलते एक जवान युवक की जान चली गई है जहा परिवार के लोगो मे मातम छाया हुआ है

बता दें पूरा मामला सहारनपुर का है सहारनपुर में आर्य कन्या स्कूल के सामने पड़े खंडर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुटी गई है

Read also: नीति आयोग की तरफ से आया बयान ! महिलाओं को मिल सकता है नौ महीनों का मैटरनिटी लीव

दरअसल सहारनपुर गंगोह कोतवाली के मोहल्ला कानून गोयान स्थित होली चोैक के समीप आर्य कन्या स्कूल के सामने पड़े खंडर में तनवीर पुत्र कय्यूम का शव मिला. जांच के बाद पुलिस ने बताया मृतक के पास से नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है मृतक नशे का आदि था पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर अपनी जांच पड़ताल में शुरू कर दी है मृतक का परिवार पहले गंगोह के मोहल्ला गुजरान में रहता था.कई सालों से अब बोर्डपुर रह रहा था मृतक की सूचना परिजनों को मिलते है परिवार मे कोहराम मच गया.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button