डीएचएसई केरल बोर्ड कक्षा 11वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक करें अपना रिजल्ट
kerala 11th Result 2023: सामान्य शिक्षा निदेशालय, डीएचएसई केरल बोर्ड 3.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. परिणाम दी गई बोर्ड की(official websites) आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
डीएचएसई केरल बोर्ड का रिजल्ट 15 जून 12.30 बजे कक्षा 11 वीं की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 11वीं की परीक्षा 10 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित कराई गई थी , इसके लिए कुल 4 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था जिसमें सिर्फ कक्षा 11 वीं फाइनल परीक्षा में 3.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic. in , result.kite.kerala.gov.in, results.nic.in पर देख सकते है.
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.
- सबसे पहले आप (official websites) आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic. in पर जाएं.
फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं. - अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
- स्क्रीन पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
अपने रिजल्ट(result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें
एसएमएस के जरिए डीएचएसई प्लस वन रिजल्ट मार्कशीट 2023 केरल चेक करें
दिए गए प्रारूप में एक एसएमएस टाइप करें: KERALA11RegistrationNumber
इसे 56263 पर भेज दें।
कुछ समय बाद उसी नंबर पर केरल +1 रिजल्ट 2023 भेजा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल परीक्षा में 3.2 छात्र छात्रा शामिल हुए थे. जिसका परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि पास होने के लिए छात्र छात्रा को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होगें . इससे कम अंक पाने वाले छात्रो को फेल माना जाएगा. ध्यान रहे जिस भी स्टूडेंट्स(students) के 33 % से कम अंक है उनको सप्लीमेंटरी एग्जाम(Supplimentry exam) देना होगा. सप्लीमेंटरी एग्जाम मे फेल होने पर उन स्टूडेंट्स को कक्षा 11वी रिपीट करनी होगी