ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

कश्मीरी पंडितों के हित में उपराज्यपाल को बड़ा फैसला, 6 जून तक सुरक्षित जगहों पर होंगे शिफ्ट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले कुछ दिनों के दौरान आंतकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की टारगेटिड कीलिंग की बढती घटनाएं को देखते हुए बडा फैसला लिया है। उपराज्यपाल ने इस मुद्दे पर हुई बैठक के बाद निर्णय लिया है कि कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को 6 जून तक सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा आंतकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से बौखलाकर वे कश्मीरी पंडितों को लगातार निशाना बना रहे हैं। हाल के दिनों में आंतकवादियों ने तहसील कर्मचारी राहुल भटट, टीवी अभिनेत्री अमरीन भटट, शिक्षिका रजनीबाला का हत्या किये जाने से कश्मीरी पंडित लगातार सुरक्षा की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढे़ं- आठ साल पूरे होने पर योगी ने गिनवाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- पीएम ने 2014 में जो कहा, वो करके दिखाया

उपराज्यपाल पीडित परिवारों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का देने का आश्वासन देते रहे थे। उधर विपक्ष भी कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा न देने पर भाजपा पर हमलावर रहा है। इसलिए आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें सुरक्षति स्थानों पर शिफ्ट कराने का निर्णय लिया है, जिससे कश्मीरी पंडित खुश हूं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button