क्राइमन्यूज़राज्य-शहर

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने पीएम के विदेशी दौरे पर साधा निशाना, पूछे ये सवाल

Manipur Violence: मणिपुर करीब ढेड़ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। मणिपुर के हालातों को बयां करना इतना आसान  नही कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ उसका जिक्र किया जा सके। पूरे ढेड़ महीने से मणिपुर हिंसा में धंधक रहा है। लेकिन मणिपुर की चीख कोई भी सुनने को तैयार ही नही है। मणिपुर की आग की लपटों के साथ ही वहा विपक्ष के सवाल भी उठते हुए दिख रहे हैं विपक्ष लगातार देश को सरोकार पीएम से सवाल पूछ रहा है। हालाकि भी तक सरकार की अभी तक किसी भी प्रकार कि कोई भी प्रतिक्रिया सामने निकलकर आई है। तो वही विपक्ष के लगातार साध रहे सवालों के बीच आज फिर ऐसे ही सुलगते सवाल पीएम से कांग्रेस की तरफ से किए गए हैं।

तो वही सवालों के सिलसिलें में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए है। काग्रेंस नेता ने कहा कि पीएम मोदी लगातार  अलग अलग देशों में जा रहा हैं।  49 दिन मणिपुर सुलग रहा है उनकी लपटो न जाने कितना कुछ बरबाद कर दिया है। उनके विदेशी दौरो पर सवाल उठाए हैं भाषण दे रहे हैं लेकिन मणिपुर हिंसा पर उनकी जुबान से एक भी शब्द नही निकला है। ऐसे लगता है कि मौनधारण किए हुए है।

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थलों को नष्ट कर  दिया गया है. अब हिंसा मिजोरम में भी फैल रही है. पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता पीएम से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं. जो भी दिन बीत रहा है वो ये विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी सॉल्यूशन की बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है.’ 

मणिपुर की स्थिति परिस्थितयां किसी से भी छुपी नही हैं। मणिपुर में हालातों से लगता है कि सब कुछ तबाह होने को है। अब तक कि न जाने लोगों ने क्या खुछ नही सहा है, उनसे बहुत कुछ छिन गया है। सैकेड़ो घर तबाह हो गए.तमाम लोगों कि जिंदगिया आग के आगोश में समा गई।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button