नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डराने लग है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए केस सामने आए है. वहीं महामारी से 5 लोगों की जान गई है. जबकि एक्टिव केस 18 हजार 131 हो गए हैं. इसके साथ कोरोना के कुल मामले 4 करोड़ 31 लाख 64 हजार हो गए हैं.
अब मौत के आंकड़े 5 लाख 24 हजार 641 हो गए है. फिलहाल कोरोना की संक्रमण दर 0.04% है, जबकि रिकवरी रेट 98.74% दर्ज किया गया है. कोरोना के रोजाना पॉजीटिविटी दर 0.60% दर्ज किया गया है.
दिल्ली में मंगलवार को 368 नए केस मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 1567 हो गए हैं. जबकि 404 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 1.74 प्रतिशत रह गया है. दिल्ली में एक दिन में कोरोना 21 हजार 147 की टेस्ट किए गए थे.
केरल में कोरोना के 1197 नए केस मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 5395 हो गए हैं. केरल में 2 मौतें दर्ज की गई है, जिसके बाद कोरोना से कुल मौतें 69 हजार 747 पहुंच गई हैं. केरल में 16 हजार 932 टेस्ट किए गए.
महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.4 के चार और BA.5 के तीन मामले मिले थे. रोजाना मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इस लहर में दूसरी लहर की तुलना में कम मौतें दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने महाराष्ट्र में ने ओमिक्रॉन मामलों पर लोगों को आश्रवासन दिया है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है अब किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने ये बयान बढ़ते मामले को देखते हुए दिया है.
ये भी पढे़ं- CoronaVirus Update: कोरोना आंकड़ो की बढ़ती रफ्तार, नहीं ले रही कम होने का नाम, जानें कितने आए नए केस?
राजस्थान में बुधवार को केस तो बढ़े हैं लेकिन एक्टिव केस में कमी आई है. राजस्थान में 66 नए केस सामने आए हैं, एक भी मौत नहीं हुई है. इसके बाद कोरोना एक्टिव केस 515 हो गए हैं और कुल मामले 12 लाख 85 हजार 700 पार कर गए हैं. राज्य में बुधवार को 5892 टेस्ट किए गए.
मध्यप्रदेश में कोरोना के 35 नए केस सामने आए हैं एक्टिव केस 278 हो गए हैं. कोरोना के कुल केस 10 लाख 42 हजार 500 को पार कर गए हैं. राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जिसकी वजह से कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,736 पर ही बनी हुई है. राज्य में कोरोना के 7270 टेस्ट किए गए.