खेलट्रेंडिंग

गोल्ड मेडल से चूके लेकिन आनंद महिंद्रा के दिल में बसे श्रीशंकर मुरली

Asian Athletics Championships : जब मौका आखिरी हो और दांव पर इज्जत लगी हो तब बाजी पलटने वाला असली हीरो कहलाया जाता है। कुछ ऐसा ही थाइलैंड के बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देखने को मिला। भारतीय स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने आखिरी अटेम्प्ट पर 8.37 mtr की लंबी छलांग लगाई। हालांकि, वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करते हुए इतिहास में अपना नाम लिख दिया है। उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट को अंजाम दिया इससे भारत के टॉप बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का भी दिल जीत लिया।

दरअसल, अपनी शुरुआती 5 कोशिशों में 24 वर्षीय खिलाड़ी महज 8.12 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगा पाया था। लेकिन श्रीशंकर ने अपनी आखिरी छलांग से पहले बाघ की तरह दहाड़ लगाई। इसी मोमेंट का वीडियो साझा करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने लिखा- थाइलैंड में 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीशंकर मुरली की 8.37 मीटर की छलांग ने उन्हें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करा दिया। यह उनका अंतिम प्रयास था और वह बाघ की तरह दहाड़ने लगे। हम सभी वैसी छलांग लगाने की कोशिश कर सकते हैं। वह छलांग से जो कुछ हम करते हैं वही फर्क लाता है।

Read: Sports Latest News in Hindi | News Watch India

श्रीशंकर ने गोल्ड चूकने से निराश होकर कहा- जब मैंने अपनी अंतिम छलांग देखी तो सोचा कि यह 8.45 से ऊपर थी, क्योंकि यह 8.50 अंक के बहुत पास थी और मुझे लगा कि यह एक विजयी छलांग थी, लेकिन दुर्भाग्य से चूक गया। मैंने सोचा था कि गोल्ड के लिए 8.20-25 मीटर की छलांग काफी होगी। मुझे पता था कि चीनी ताइपे जंपर (chinese taipei jumper) वहां मौजूद था और वह कर सकता था।

पेरिस ओलंपिक में बनाई जगह
इस बीच श्रीशंकर ने पेरिस ओलंपिक में जगह बना ली है। ओलंपिक के लिए क्वॉलिफिकेशन अंक 8.27 मीटर था। जंपर ने कहा कि क्वॉलिफिकेशन से उन्हें ओलंपिक के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए पर्याप्त वक्त मिला है। मुरली श्रीशंकर क्वॉलिफिकेशन राउंड में 7.69 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने में असफल रहे थे। वह डायमंड लीग के पेरिस लीग में भी तीसरे स्थान पर रहे थे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button