ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

World Hepatitis Day 2023: ये जानलेवा बीमारी कहीं आपको तो नहीं? लक्षण से लेकर उपचार तक जानें सब कुछ

World Hepatitis Day 2023: हर वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद लोगों को लीवर से जुड़ी इस जानलेवा बीमारी को लेकर जागरूक करना है। आइऐ जानते हैं कि क्या है हेपेटाइटिस और क्या है इसके कारण, किन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इसका क्या उपचार है?

हेपेटाइटिस क्या है?

what is hepetitis

लीवर से जुड़ी बीमारी हेपेटाइटिस (Hepatitis) है, जो वायरल इन्फेक्शन की वजह से होती है। हेपेटाइटिस (Hepatitis) यानि की लीवर में सूजन आना। हमारे शरीर का लीवर एक ऐसा अंग है जिसका काम पाचन में मदद करना, खून साफ करना और इन्फेक्शन से मुकाबला करना है।

हेपेटाइटिस के लक्षण

hepatitis symptoms

Read: Health News in Hindi | News Watch India

डॉक्टर की मानें तो हेपेटाइटिस के लक्षणों का शुरू में पता नहीं चल पाता है और यही कारण है कि मरीज को पता ही नहीं चलता कि वह इस बीमारी से संक्रमित हैं। अगर इन्फेक्शन ज्यादा होता है, तो लक्षण 2 हफ्ते से 6 माह तक कभी भी दिखाई दे सकते हैं। हेपेटाइटिस के लक्षणों में शामिल हैं-

  • थकान
  • मतली
  • बुखार
  • उल्टी
  • भूख न लगना
  • पेट में दर्द
  • हल्के रंग का मल
  • गहरे रंग का पेशाब
  • जोड़ों का दर्द
  • पीलिया

हेपेटाइटिस के कारण

causes of hepatitis

हेपेटाइटिस की सबसे बड़ी वजह वायरस है। हालांकि ये कई विषाक्त पदार्थ, शराब का अधिक सेवन और कई बीमारियां के कारण हो सकती है। हेपेटाइटिस बीमारी के कई प्रकार हैं जैसे हेपेटाइटिस A, B, C आदि। इनकी वजह हेपेटाइटिस A, B और C वायरस हैं। Hepatitis-C से हो सकता है लीवर डैमेज। Hepatitis-C लीवर ट्रांसप्लांट और लीवर कैंसर का एक मुख्य कारण है। हालांकि हेपेटाइटिस B भी लीवर कैंसर की भी वजह बन सकता है। इनमें हेपेटाइटिस C मृत्यु का कारण बन सकता है।

कितने समय तक रह सकती है हेपेटाइटिस

hepatitis

बता दें हेपेटाइटिस A कुछ सप्ताह से लेकर कई महीनों तक रह सकता है। हेपेटाइटिस बी कुछ हफ्तों या ताउम्र रह सकती है। हेपेटाइटिस सी कुछ हफ्तों या पूरी उम्र रह सकती है। हेपेटाइटिस सी वायरस से संक्रमित होने वाले अधिकतर लोगों को क्रोनिक हेपेटाइटिस सी हो सकता है।

कैसे फैलता है हेपेटाइटिस वायरस

how to spread hepatitis
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क या दूषित भोजन या पेय से हेपेटाइटिस A वायरस फैलता है
  • संक्रमित व्यक्ति के खून, लार से Hepatitis-B फैलता है
  • संक्रमित व्यक्ति का रक्त किसी तरह दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो हेपेटाइटिस C फैलता है.

हेपेटाइटिस की वैक्सीन, बचाव और इलाज

hepatitis precautions and medication

हेपेटाइटिस A और B के लिए वैक्सीन उपलब्ध है जबकि हेपेटाइटिस C के लिए कोई वैक्सीन नहीं है। तीनों ही वायरस से बचने के लिए आपको समय-समय पर हेपेटाइटिस का टेस्ट कराना चाहिए। किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें। अगर आप हेपेटाइटिस पॉजिटिव हैं, तो आपको इसका पूरा इलाज कराना चाहिए। इसके इलाज में दवाओं के साथ हेल्दी डाइट और पर्याप्त आराम की सलाह दी जाती है.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button