ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

किफायती कीमत और धमाकेदार फीचर्स के साथ Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट लॉन्च

Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे रेडमी ब्रांड ने Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट पेश किया है, इसका नया वेरिएंट 12 GB रैम के साथ आता है। इसमें 256 GB की स्टोरेज दी गई है।

Redmi Note 12 Pro 5G review

Redmi Note 12 Pro 5G का भारत में नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है। यह नया वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इससे पहले यह फोन 8 GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज के साथ आता था। इसकी कीमत क्या है और इसे कहां से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं।

क्या है कीमत

Redmi Note 12 Pro 5G price

इस फोन का नए वेरिएंट यानी 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। आपको बता दें ये फोन Flipkart पर भी उपलब्ध हैं और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी खरीदा जा सकता है। अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसके 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इस फोन को आप 3 रंग स्टारडस्ट पर्पल, फ्रॉस्टेड ब्लू और ओनिक्स ब्लैक शेड्स में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 12 Pro 5G मे क्या-क्या दिए गए हैं फीचर्स

Redmi Note 12 Pro 5G feature

जानकारी के मुताबिक बता दें कि मोबाइल फोन में MIUI 13 के साथ एंड्रॉइड 12 दिया गया है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 GB तक की रैम और 256 GB तक की स्टोरेज दी गई है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 MP सोनी IMX766 लेंस है। दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 MP का मैक्रो लेंस भी है। वहीं, फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button