ट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़

उत्तर प्रदेश शासन ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी को कार्यक्रम निरस्त ना करने पर कार्यवाही की धमकी दी

नई दिल्ली: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने उनको सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से मिल रही धमकियों और उनके बारे में इस्लामिक मौलाना द्वारा की जा रही घृणित बातों से खिन्न होकर दुनिया के सभी मौलानाओं को १७ जून २०२२ को दिल्ली की जामा मस्जिद में उनसे शास्त्रार्थ करने का निमंत्रण दिया है।यह निमंत्रण उन्होंने एक वीडियो जारी करके दिया है।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का कहना है की जो लोग स्वयं दूसरे की आस्था को कुचलने और दूसरे धर्म को नीचा दिखाने को अपने जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य मानते हैं,उन्हें दूसरो से ये आशा रखने का अधिकार नहीं है की दूसरे लोग उनकी आस्थाओं का सम्मान करेंगे।जितना सम्मान आप हमारी अस्थाओ और हमारे आराध्यो का करेगे जितना ही सम्मान हम आपके अल्लाह,पैगंबर और आपकी अस्थाओं का करेंगे।

ये भी पढ़ें- संतों की जागृति यात्रा में बोले यति नरसिंहानंद – सनातन के मूलभूत ढांचे में बिना बदलाव किए सनातन का बचना असंभव

आपने हमारे बारे में और अपने पैगम्बर के बारे में जो अपनी स्वयं की पुस्तकों में लिखा है,उसके लिए आप हमारी गर्दन काटने का अधिकार नहीं रखते।अब समय आ चुका है,जब इस्लाम और आधुनिक विश्व को इस्लाम की देन पर एक स्वस्थ बहस होनी ही चाहिए ताकि सच दुनिया के सामने आ सके और इसके लिए सोशल मीडिया पर जोर जोर से चिल्लाने के स्थान पर सभ्य तरीके से बात करें ताकि दुनिया सत्य को समझ सके।दुनिया के सामने आ सके और इसके लिए सोशल मीडिया पर जोर जोर से चिल्लाने के स्थान पर सभ्य तरीके से बात करें ताकि दुनिया सत्य को समझ सके।

वही उत्तर प्रदेश शासन ने एक नोटिस जारी करके महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को कार्यक्रम निरस्त ना करने पर कार्यवाही की धमकी दी जिसके उत्तर में महामंडलेश्वर जी ने एक वीडियो जारी करके कहा की ये केवल कट्टरपंथी जिहादियों को खुश करने के लिए उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या की जा रही है ताकि इस्लाम की सच्चाई को दुनिया के सामने आने से रोका जा सके।उन्होंने वीडियो में यह भी कहा की सत्ता आने जाने वाली चीज है,इसके लिए वर्तमान सत्ताधीश धर्म का यूं परिहास ना बनने दे वर्ना धर्म उन्हे कभी क्षमा नहीं करेगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button