खेलन्यूज़

IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिए 5 बड़े बयान

IND vs AUS: भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार 10 जीत दर्ज कर अजेय है। फाइनल की राह में मैन इन ब्लूज ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका ( south Africa) पर जीत दर्ज कर फाइनल तक पहुंची है।
घड़ी की सुई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे भारत-ऑस्ट्रेलिया (india- australia) के बीच वर्ल्ड कप फाइनल का वक्त भी करीब आ रहा है। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narandra modi stadium) में सारी तैयारियां हो चुकी है। खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पत्रकारों से बातचीत करने आए। रोहित बिलकुल अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में दिखे। फाइनल (World Cup 2023 final) का प्रेशर उनसे कोसों दूर नजर आया। अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी से उन्होंने माहौल एकदम लाइट कर दिया।

उम्मीद है कि हम फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे

हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब से मैं कप्तान बना हूं तब से हमने इस दिन के लिए तैयारी की है। हमने T-20 वर्ल्ड कप (World cup) और WTC फाइनल भी खेला था। तीनों प्रारूपों में हम सही खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे। हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं। हमने हर किसी की भूमिका स्पष्ट कर दी है। इससे हमें बहुत मदद मिली है और उम्मीद है कि हम फाइनल (World Cup 2023 final) में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

राहुल भाई का योगदान महान है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की सफलता का श्रेय हेड कोच राहुल द्रविड़ को देने में कोई कंजूसी नहीं बरती। रोहित ने कहा कि राहुल भाई का योगदान सबसे बड़ा है। उन्होंने हर किसी को खेलने की आजादी दी। मैं अपने और राहुल भाई द्वारा बनाए गए माहौल से बहुत खुश हूं – बाहरी शोर या किसी विशेष मुकाबले के स्कोर की चिंता किए बिना, खिलाड़ियों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया।’

Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News Narendra Modi Stadium News । Sports New Today in Hindi Rohit Sharma Press Conference

2011 वर्ल्ड कप मेरे लिए इमोशनल था

इंडिया ने 28 वर्ष बाद 2011 में वनडे विश्व कप (World Cup 2023 final) जीता था। रोहित शर्मा को उस टीम में जगह नहीं मिली थी। इस बारे में उन्होंने कहा कि, ‘2011 मेरे लिए इमोशनल और कठिन समय था लेकिन मैं इस स्तर पर बहुत खुश हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फाइनल में टीम का नेतृत्व करूंगा लेकिन अगर आप चाहें, तो ऐसा होगा, मैं टीम में (World Cup 2023 final) केवल अपना स्थान बनाना चाहता था।

Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi

शमी को बाहर करना कठिन फैसला था

फिलहाल भले ही मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 (World Cup 2023 final) में 23 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज है, मगर शुरुआती 4 मुकाबलों में तो उन्हें प्लेइंग 11 तक में शामिल नहीं किया गया था। इस बारे में रोहित ने बताया, ‘शमी को पहले हाफ में नहीं खिलाना मुश्किल फैसला था। खुद शमी के लिए चीजें आसान नहीं थी, लेकिन वह सिराज और अन्य गेंदबाजों को सपोर्ट कर रहे थे। हमने उनसे बातचीत की थी और वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत (World Cup 2023 final) कर रहे थे।’

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

वनडे वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं

रोहित इस दौरान थोड़े इमोशनल (World Cup 2023 final) भी नजर आए। उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है। मैं 50 ओवर के विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं। वर्ल्ड कप से पहले मैं अलग तरीके से खेलना चाहता था। नहीं पता था कि क्या होगा, लेकिन मेरे पास योजनाएं थीं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या होगा। अगर वैसा नहीं हुआ तो क्या होगा। मैं किसी भी चैलेंज के (World Cup 2023 final) लिए तैयार हूं।’

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button