Bigg Boss 17: Big boss 17′ के 11 दिसंबर के एपिसोड में अभिषेक और विक्की जैन (vicky jain) के बीच गंदी लड़ाई हो गई। अभिषेक ने विक्की को age shame किया और बेवकूफ बोला और बवाल खड़ा हो गया। विक्की जैन (vicky jain) ने तब अभिषेक को क्रिमिनल कहा और उनकी पोल खोलने की धमकी दे डाली।
Big boss 17′ में अब लड़ाई-झगड़े गंभीर रूप लेने लगे हैं। हाल ही के एपिसोड में विक्की जैन और अभिषेक कुमार के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच लड़ाई ने गंदा रूप ले लिया। अभिषेक ने विक्की जैन को body shame करना शुरू कर दिया, जिससे गुस्से में आकर विक्की ने उन्हें ‘क्रिमिनल’ बता दिया। साथ ही abhishek के राज खोलने की भी धमकी दे डाली है।
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया था कि Vicky Jain, abhishek को यह समझा रहे थे कि वह पहले दिन से ही खुद को प्राथमिकता दे रहा है, और इसी कारण से वह घर में किसी के साथ रिश्ता नहीं बना पाया है। विक्की ऐसा तब बोलते हैं, जब Abhishek Kumar, खानजादी को बोलने से रोकते हैं। विक्की, अभिषेक (vicky- abhishek) से नरमी से पेश आने को कहते हैं। पर अभिषेक बोलते हैं कि वह शो में अपनी खुद की पर्सनैलिटी दिखाने आए हैं, किसी की क्षत्रछाया में नहीं आए।
अभिषेक ने विक्की को बोला- बेवकूफ, 40 साल का
Also Read: Latest Hindi Bollywood News Bigg Boss 17 । Bollywood Today in Hindi
विक्की, अभिषेक (vicky- abhishek) को अलग-अलग लोगों का उदाहरण देकर समझाते रहते हैं, जिस पर वह बोलते हैं, ‘please जल्दी बोलो, बहुत बोरिंग हो जाती है आपकी बात।’ इसी बात पर विक्की और अभिषेक (vicky- abhishek) के बीच लड़ाई हो जाती है। अभिषेक, विक्की (vicky- abhishek) से बोलते हैं, ‘आप बेवकूफ हो। आपको समझ नहीं आती। सबसे जाके पूछो। सब बोलते हैं कि तू कितना बेवकूफ है। मैं तेरे मुंह पे बोलता हूं।’
विक्की ने अभिषेक को बताया क्रिमिनल
मेकर्स ने big boss 17′ के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें विक्की और अभिषेक (vicky- abhishek) लड़ते नजर आ रहे हैं। अभिषेक बोलते हैं, ‘भाई तू ना मेरे से लड़ने पर मत आ। तू है कौन, जो तेरी ही बात करूंगा।’ इस पर विक्की जैन, अभिषेक को कामचोर बोलते हैं और फिर कहते हैं कि तू क्रिमिनल है। विक्की बोलते हैं, ‘तू तो एक क्रिमिनल है। तेरी पोलपट्टी खोलूं क्या सबके सामने?’
Read More News: Latest Lifestyle News Today in Hindi | Lifestyle Samachar in Hindi
विक्की और अभिषेक (vicky- abhishek) के बीच ये जो लड़ाई थी, वह घर के कामों को लेकर होती है। अभिषेक, विक्की से बोलते हैं कि वह बर्तन साफ करवाने में मदद कर दें। लेकिन विक्की मना कर देते हैं। इसी कारण उनकी गंदी लड़ाई हो जाती है, जिसमें वो एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछालते हैं। अभिषेक, विक्की को एज शेम करते हैं और कहते हैं कि 40 साल का हो गया। तब विक्की बोलते हैं कि वह 40 के हैं, पर सक्सेसफुल हैं और जब अभिषेक 40 के होंगे, तब देखेंगे कि कहां होंगे। लगता है कि इस ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान के समझाने का न तो विक्की पर असर हुआ और ना ही अभिषेक पर। देखते हैं कि इस हफ्ते सलमान अब क्या एक्शन लेंगे। वहीं ‘बिग बॉस 17’ में नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हुई, जिसमें नए वाइल्डकार्ड ऑरा ने खानजादी को नॉमिनेट किया।