उत्तर प्रदेश

हैकर्स को लेकर हाई अलर्ट, VVIP की एंट्री..और संभल में रामलला के मंदिर का निर्माण!

Ayodhya Ram Lala Pran Pratisthaअयोध्या (Ayodhya) में बने भव्य राम मंदिर की लोगों में अपार खुशियां हैं। लोग अपने अपने तरीके से मंदिर की खुशियां सेलिब्रेट कर रहे हैं इस मौके पर संभल के गांव में एक मंदिर बना है स्थानीय लोग 22 जनवरी को ही इस मंदिर का उद्घाटन करे़ंगे। अयोध्या में रामम़ंदिर निर्माण की खुशी में संभल के गांव बाघऊ में ये मंदिर बना है। जहां शिवपरिवार हनुमानजी समेत हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन दिनों मंदिर पर हवन कीर्तन भजन आदि मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा होगी। राममंदिर के साथ इस मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को ग्रमीणों में बहुत जोश है।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ramlala Pran Pratishta । News Today in Hindi

तो वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आज VVIP  पहुंचेंगे। इसी कड़ी में आज कई VVIP प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लखनऊ पहुंचेंगे लखनऊ।  प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुचेंगे।  मेहमानों के लिए एयरपोर्ट परिसर में भव्य सजावट कर दी गई है।  एयरपोर्ट से शहीद पथ एलीवेटेड रोड को भव्य तरीके से सजाया गया। सड़कों को देखकर साफ तौर पर देखा जा रहा है कि हर कोई राम लला के स्वागत के लिए बेकरार है। श्रीश्री रविशंकर आज लखनऊ पहुंचेंगे।  सज्जन जिंदल एमडी JSW स्टील भी आज राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।  गौतम हरी सिंघानिया एमडी रेमंड ग्रुप भी आज राजधानी लखनऊ जाएंगे।  उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल भी आज लखनऊ पहुंचेंगे।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ramlala Pran Pratishta । News Today in Hindi

दरअसल आपको बता दें कि यूपी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते विभागीय वेबसाइटों पर हैकर्स के हमले की आशंका जताई जा रही है। सभी विभागों से कहा गया है कि वह अपनी वेबसाइट औऱ पोर्टल का सिक्योरिटी आडिट तत्काल करें। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के हवाले से शनिवार रात आदेश जारी किया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button