Sliderक्राइमदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Delhi Crime News Update Today: खिलाड़ियों ने एक युवक को बल्ले से पीट-पीटकर मार डाला

Players beat a young man to death with a bat

Delhi Crime News Update Today: राजधानी के अशोक विहार फेज-1 (Ashok Vihar Phase-1) इलाके में स्थित क्रिकेट मैदान (Cricket Ground) में क्रिकेट खेलने (Play Cricket) के दौरान हुई घटना। घटना में युवक का अपने दोस्तो के साथ झगड़ा हो गया। युवक की नाम विशाल है। झगड़े के दौरान युवक विशाल की उसके दोस्तो ने बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। साथ ही इस दौरान युवक विशाल के सीने पर भी आरोपियों ने किसी नुकीली चीज से हमला किया। भारत नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि, विशाल अपने परिवार के साथ प्रताप नगर इलाके (Pratap Nagar Area) में रहता था। जानकारी के मुताबिक, अशोक विहार (Ashok Vihar) के क्रिकेट ग्राउंड में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि, विशाल के भाई कुणाल (Brother Kunal) का अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गया और उसके बाद कुणाल ने अपने बड़े भाई विशाल को वहा बुला लिया।

विशाल के पहुंचते ही वहां झगड़ा और ज्यादा शुरू हो गया। आरोपी लड़कों ने विशाल को क्रिकेट खेलने वाले बैट से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि, इस दौरान विशाल के सीने पर किसी नुकीली चीज से कई बार हमला भी किया गया, जिससे वह लहूलुहान (Bloody) होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पुरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस विशाल को दीपचंद बंधु अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button