Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Lok Sabha Election 2024 Vote Counting: कंगना रनौत से लेकर युसूफ पठान तक… जानें चर्चित चेहरों में कौन आगे कौन पीछे

From Kangana Ranaut to Yusuf Pathan… know who is ahead and who is behind among the famous faces

Lok Sabha Election 2024 Vote Counting: वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कई सीटों के रुझान सामने आने लगे हैं। दिल्ली (Delhi) की सातों सीटों पर भाजपा (Bhartiya janta party) आगे चल रही है। वहीं बिहार (Bihar) के काराकाट सीट पर पवन सिंह पीछे चल रहे हैं। मंडी सीट पर कंगना रनौत (Kangana ranaut) आगे चल रही हैं।

यहां देखिए सभी लेटेस्ट अपडेट-

लोकसभा चुनाव (Loksabha election) में इस बार कई उम्मीदवारों पर खास नजर है। पूरे चुनाव (election) के दौरान इन सीटों पर खास नजर थी। अब बारी नतीजों की है। कंगना रनौत (Kangana ranaut) , पवन सिंह (pawan singh) ,माधवी लता (madhvi lata) ,रोहिणी आचार्य (rohini acharya) ,के अन्नामलाई (Annamalai), कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), युसूफ पठान (yusuf pathan) , मनोज तिवारी (manoj tiwari)… यह ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी हार-जीत पर लोगों की नजर टीकी हुई थी। नतीजे अब सामने आ रहे हैं तो देखिए इन चर्चित चेहरों में से कौन आगे चल रहा है कौन पीछे।

राजधानी दिल्ली (Delhi) की उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश (himachal Pradesh) की मंडी सीट पर कंगना रनौत , कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) से आगे चल रही हैं। बिहार की काराकाट सीट (Caracata Seat) पर पवन सिंह आगे हो गए हैं। वह इस सीट से निर्दलीय चुनाव (Independent Election) लड़ रहे थे।

उम्मीदवार आगे/ पीछे

कंगना रनौत आगे
पवन सिंह आगे
मनोज तिवारी आगे
माधवी लता आगे
कन्हैया कुमार पीछे
ओवैसी पीछे
युसूफ पठान पीछे
के अन्नामलाई आगे
रोहिणी आचार्य पीछे
रविंद्र सिंह भाटी आगे
दिनेश लाल निरहुआ पीछे

पश्चिम बंगाल (west Bengal) की बहरामपुर सीट (Berhampur seat) से अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury ) अब आगे हो गए हैं। इस सीट पर क्रिकेटर से नेता बने युसूफ पठान पीछे चल रहे हैं। तमिलनाडु की कोयंबटूर सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई फिलहाल आगे चल रहे हैं। बिहार की सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं। राजस्थान (rajasthan) के बाड़मेर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी का इस बार काफी चर्चा है। इस सीट पर अब तक आए रुझानों में रविंद्र सिंह भाटी आगे चल रहे हैं।

हैदराबाद सीट (hydrabad seat) पर सबकी नजर है। इस सीट से ओवैसी पीछे हो गए हैं। बीजेपी की माधवी लता इस सीट पर आगे चल रही है। यूपी (uttar Pradesh) की आजमगढ़ सीट से बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ सपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button