उत्तर प्रदेशचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

UP Bijnor 2024 Election News: नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम कुमार को हराकर चंद्रशेखर ने शानदार जीत दर्ज की

Chandrashekhar registered a spectacular victory by defeating BJP's Om Kumar from Nagina Lok Sabha seat


UP Bijnor 2024 Election News: बिजनौर, की नगीना लोकसभा (सुरक्षित) सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अपनी शानदार जीत दर्ज करने के बाद मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा की, नगीना की महान जनता जिसने मुझे आर्शीवाद दिया, और दिन रात एक करते हुए मुझे चुनाव लड़ाकर जीत दिलाने का काम किया,vसभी को धन्यवाद करता हू। और जिसने मेरी आलोचना की में उसका भी धन्यवाद करता हू।चंद्रशेखर आजाद ने कहा नगीना लोकसभा की जनता के लिए अब वह काम करके दिखाएंगे।जिसने मुझे वोट दिया,और जिन अधिकारियों ने फेयर मतगणना कराई में उनका भी धन्यवाद करता हू।

मतगणना के दौरान सुबह से कोई भी ऐसा इश्यू नही आया जिससे की विवाद जैसी स्थिति बने।में इसके लिए प्रशासन कर्मचारियों का धन्यवाद करता हू।बीजेपी की हार के सवाल पर कहा की अगर इण्डिया गटबंधन के लोग समझदारी दिखाते तो परिणाम और बहुत बेहतर होते।एनडीए और इंडिया (NDA- I.N.D.I.A) के साथ जाने के सवाल पर कहा की ये पार्टी के लोग तय करेगे।चंद्रशेखर आज़ाद से जब पूछा गया,जीत का श्रेय किसको देते है,इस सवाल के जवाब में कहा की नगीना की जनता को जीत का पूरा श्रेय देता हू।जिस जनता ने त्योहार को छोड़कर मेरे साथ चुनाव में दिन-रात कदम से कदम मिलाकर चले हैं।और मुझे चुनाव लड़ा कर जिताया है।इस जीत का श्रेय नगीना लोकसभा क्षेत्र की जनता को जाता है।और बहुत-बहुत धन्यवाद है,इस जनता का जिसने विश्वास के साथ नगीना लोकसभा सीट से जीत दिलाई है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button