ट्रेंडिंगन्यूज़राजनीति

PM Modi: नरेंद्र मोदी तोड़ेंगे इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री

PM Modi: Narendra Modi will break Indira Gandhi's record, becoming the longest serving Prime Minister

PM Modi: आज यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे है। हाल ही में लोकसभा चुनाव खत्म हुए है और इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लोकसभा चुनाव के नतीजें 4 जून को घोषित हो गई थी जिसमें भाजपा को 240 सीटें मिली थी वहीं, सहयोगी दलों के साथ एनडीए गठबंधन कर के 293 सीटें जीतने में सफल रहा है औऱ इसी के साथ मोदी की तीसरी बार अपने आप में एक रिकॉर्ड है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेते ही वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।  आइये जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री कौन रहा? और अब सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वालों की सूची में मोदी भी शामिल हो जाएंगे।

जानते हैं इंदिरा गांधी कितने लंबे वक्त तक थी प्रधानमंत्री

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी। यह चार बार देश के प्रधानमंत्री रहीं, इंदिरा ने 1966 से 1977 तक लगातार तीन कार्यकालों तक देश की सत्ता को संभाली थी। 1966 में जब लाल बहादुर शास्त्री के निधन हुआ उसके बाद इंदिरा गांधी पहली बार देश की प्रधानमंत्री बनीं।1967 में हुए चुनाव में जीत मिली जिसके बाद उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव में जीत दर्ज करके इंदिरा ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इंदिरा ने 1975 में आपातकाल लगाया। इसके चलते जो कार्यकाल 1976 में खत्म हो सकता था वह 1977 में आपातकाल खत्म होने तक जारी रहा।

नरेंद्र मोदी

 वहीं नरेंद्र मोदी के बारे में बात करे तो उन्होंने साल 2014 में सत्ता संभालने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली थी और दोनों साल ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था। और अब तीसरी बार 9 जून से प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल शुरू हो रहा है। उन्होंने पहली बार 26  मई 2014 को प्रधानमंत्री पद संभाला था। यह कार्यकाल पूरा करते ही तीसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन जाएंगे लेकिन तीसरे कार्यकाल में भी वह इंदिरा के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाएंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button