Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

AIMIM President Latest News: शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन बोलने पर ओवैसी पड़े मुश्किल में

Owaisi got into trouble for saying Jai Palestine during oath taking

AIMIM President Latest News: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में शपथ लेते समय जय फिलिस्तीन कहने पर विवाद खड़ा हो गया है। ओवैसी की संसद से सदस्यता समाप्त करने की मांग की जा रही है। वरिष्ठ वकील हरि शंकर जैन ने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भी लिखा है और मांग की है कि ओवैसी की सदस्यता समाप्त की जाए।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने हैदराबाद से पुनः निर्वाचित असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय इस्तेमाल किए गए ‘जय फिलिस्तीन’ शब्दों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि 25.06.2024 को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेते समय विदेशी देश यानी फिलिस्तीन के प्रति अपनी सांसद को अपनी वफादारी और निष्ठा स्वीकार करने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

हैदराबाद से पांचवीं बार सांसद चुने गए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने एक दुआ पढ़ी।शपथ के बाद उन्होंने मुसलमानों के लिए AIMIM का नारा लगाया, साथ ही अपने राज्य तेलंगाना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पक्ष में नारे लगाए। ओवैसी ने पश्चिम एशिया के उस क्षेत्र के पक्ष में नारे लगाए जो इस समय युद्ध की स्थिति में है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उनके शपथ लेने के बाद सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके कारण सदन में हंगामा शुरू हो गया।

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सदन के अंदर ‘जय फिलिस्तीन’ कहा था। उन्होंने कहा, “अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं… मैंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’ कहा। यह गलत कैसे है? मुझे संविधान के प्रावधान बताएं? आपको दूसरों की भी बात सुननी चाहिए… पढ़ें कि महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था।” जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिलिस्तीन का जिक्र क्यों किया, तो ओवैसी ने कहा, “वे उत्पीड़ित लोग हैं।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और किरण रिजिजू ने ओवैसी की आलोचना करते हुए उनके बयान की निंदा की। एआईएमआईएम प्रमुख पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा, “एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में दिया गया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा गलत है। यह सदन के नियमों के खिलाफ है। वह भारत में रहते हुए ‘भारत माता की जय’ नहीं कहते हैं।” तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा, “लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रहते हुए असंवैधानिक काम करते हैं।” दूसरी ओर, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि शपथ लेते समय दूसरे देश की प्रशंसा में नारे लगाना अनुचित है। उन्होंने कहा, “हमारी फिलिस्तीन या किसी अन्य देश से कोई दुश्मनी नहीं है। मुद्दा यह है कि क्या किसी सदस्य के लिए शपथ लेते समय किसी अन्य देश की प्रशंसा में नारे लगाना उचित है।”

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button