Oman oil Tanker Capsized:ओमान में पलटा तेल का जहाज, 16 लोग हुए लापता
Oman oil tanker capsized: Oil ship capsized in Oman, 16 people missing
Oman oil Tanker Capsized: ओमान से एक घटना सामने आई जिसे सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे। दरअसल ओमान के तट पर एक तेल से भरा टैंकर पलट गया जिस वजह से एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। टैंकर में सवार 16 क्रू मेंबर गायब हो गए हैं। गैर करने की बात यह है कि इनमें से 13 लोग भारतीय है जो अब लापता हैं।
बता दें कि जहाज पर अफ्रीकी देश कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था। जो ओमानी बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से लगभग 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया है। इसके बारे में ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने इसकी जानकारी 16 जुलाई को दी जिसमें उन्होंने कहा कि सभी क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया हैं।
दरअसल 15 जुलाई के दिन ही तेल टैंकर के पलटने की खबर सामने आई थी। लेकिन इसके बाद 16 जुलाई के दिन ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने इस घटना को लेकर पूरी जानकारी साझा की हैं। उनके जानकारी के मुताबिक कोमोरोस के झंडे वाले इस तेल टैंकर का नाम प्रेस्टीन फाल्कन है जिसमें 16 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 13 क्रू मेंबर्स भारतीयों थे इसके अलावा 3 श्रीलंका के नागरिक थे। जो अभी सब लापता है और इनकी खोज जारी है। इस सिलसिले में केंद्र ने आगे बताया कि जहाज पूरी तरह से डूबा हुआ है।
वहीं रॉयटर्स की खबरों की माने तो अभी तक यह बता स्पष्ट नहीं हुई है की तेल या फिर इससे जुड़े दूसरे प्रोडक्ट समुद्र में लीक हो रहे है या नहीं साथ ही इस घटना के बाद जहाज स्थिर हो गया था। बता दें की तेल टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था लेकिन ओमान के दुकम के पास ही पलट गया। दुकम एक औद्योगिक बंदरगाह है जहां पर हर देश का जहाज आता है और यह ओमान के दक्षिण पश्चिम तट पर मौजूद है।
बता दें कि दुकम बंदरगाह ओमान की तेल और गैस खनन का एक प्रमुख केंद्र है। वहीं, जहाज के बारे में बताया गया कि इस जहाज को 2007 में बनाया गया था। ये एक 117 मीटर लंबा टैंकर है। इस प्रकार के ऐसे छोटे टैंकरों का इस्तेमाल आमतौर पर छोटी तटीय यात्रियों के लिए ही किया जाता है जिसमें ज्यादा दूरी तय नहीं की जाती हैं। दुकम बंदरगाह शहर के औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें ओमान की सबसे बड़ी आर्थिक परियोजना को संभाले रखा है।