Sliderक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराज्य-शहर

IAS Puja Khedkar News: IAS पूजा खेडकर की मां पर पुणे पुलिस का बड़ा एक्शन, पिस्तौल लहराने का आरोप

Pune Police takes big action against IAS Pooja Khedkar's mother, accused of brandishing a pistol

IAS Puja Khedkar News: पुणे में प्रोबेशन पर चल रही आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने अब उनकी मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिया है।

इन दिनों आईएएस पूजा खेडकर का नाम सुर्खियों में है। उनकी नियुक्ति ने पूरे देश में काफी विवाद पैदा कर दिया है। हाल ही में इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। पूजा के बाद अब उनके माता-पिता भी संकट में हैं। पुणे पुलिस ने गुरुवार को उनकी मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया। उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मनोरमा पर दरअसल इलाके के एक किसान को धमकाने का आरोप है। पुणे पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

भूमि विवाद को लेकर लहराई थी बंदूक

पूजा की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने जमीन विवाद में बंदूक दिखाकर लोगों को धमकाने के संदेह में गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से हिरासत में लिया गया, जहां वह एक होटल में ठहरी हुई थीं। पुणे ने उन्हें हिरासत में लिया। उन्हें यहां हिरासत में लिया गया।

यह है मामला

दरअसल, पुलिस अधिकारी पूजा खेडकर की कुख्यात मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मनोरमा बंदूक लहराते हुए जमीन विवाद को लेकर लोगों को धमका रही थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ औपचारिक शिकायत (FIR) दर्ज की थी।

आपको बता दें कि पूजा खेडकर की मां मनोरमा को कुछ दिन पहले पुणे पुलिस से एक नोटिस मिला था, जिसमें उनसे अगले दस दिनों के भीतर जवाब मांगा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है।

IAS पूजा खेडकर को भी भेजा गया था Notice

आपको बता दें कि पुणे कलेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने कुछ दिन पहले ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को भी नोटिस भेजा था। इस मामले में पुलिस ने पूजा को अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। पूजा खेडकर द्वारा आईएएस परीक्षा पास करने के लिए इस्तेमाल किए गए ओबीसी और विकलांग प्रमाण पत्रों के बारे में दिए गए बयानों और पुणे में रहने के दौरान उनके व्यवहार की जांच की जा रही है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button