ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

उदयपुर की घटना पर बोले ओवैसी, कहा- कन्‍हैया आज जिंदा होते अगर…

नई दिल्ली: ओवैसी ने कहा, ‘कन्‍हैयालाल ने तो पहले ही सूचना दी थी कि उसकी जान को खतरा है। ये राजस्‍थान की सरकार की गलती है। उनको प्रोटेक्‍शन देनी चाहिए थी। AIMIM प्रमुख एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि ‘ आज कन्‍हैयालाल जिंदा होते अगर राजस्‍थान पुलिस हरकत करती। उसे जो धमकी आई, उसपर कारवाई करती। नूपुर शर्मा पर भी उन्होंने कहा की जो धमकियां दी जा रही हैं, वो गलत हैं।

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने एक बार फिर किया कमाल, अपना ही रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास

राजस्थान की घटना पर ओवैसी ने कहा कि मैं आरोपियों का प्रवक्‍ता नहीं हूं। मैं उनकी इस गलत हरकत के खिलाफ… उन्‍होंने गंदगी की है… हॉरिबल क्राइम किया है… मैं कन्‍डेम करता हूं… एक वीडियो बनाकर जिस तरह उन्‍होंने कन्‍हैयालाल को मारा, उसे कन्‍डेम करते हैं। पर उसी उदयपुर में चंद साल पहले एक अफरोजुल नाम, वेस्‍ट बंगाल के लेबरर को एक शख्‍स ने कट्टे से मार कर उसका वीडियो बनाया, उसके जिस्‍म को जलाया… उसे भी कन्‍डेम करना चाहिए।’

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button