Sliderट्रेंडिंगन्यूज़महाराष्ट्र

Rakshabandhan Train Canceled: रक्षाबंधन से पहले ट्रेनें हुई रद्द कुल 100 ट्रेनों पर पड़ा रहा है असर

Rakshabandhan Train Cancelled: Trains canceled before Rakshabandhan, total 100 trains are being affected

Rakshabandhan Train Canceled: सावन का महीना चल रहा है। इस समय बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए आती है। इसी बीच उन सबके लिए झटका लगा है। दरअसल रक्षाबंधन से पहले  कई ट्रेनों को  रद्द कर दिया गया है। जिस वजह से आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।  बता दें कि महाराष्ट्र के शहर  राजनांदगांव और नागपुर रेलवे स्टेशन के बीच भारतीय रेलवे इस बार तीसरी लाइन बना रहा है जिसे प्री-इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम शुरु हो चुका है। जिसके कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है इसके साथ ही 22 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है, इसके साथ ही 6 ट्रेनों का रूट भी छोटा कर दिया गया है ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

72 ट्रेनें हुई रद्द, 100 ट्रेनों पर पड़ा असर

इस काम के बीच रेलवे प्रशासन ने 4 अगस्त से 20 अगस्त के बीच तक ट्रेन रद्द कर दी हैं और इसी बीच 19 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार पड़ रहा है और इस दिन बड़े पैमाने पर लोग के जगह से दुसरी जगह यात्रा करने जाते हैं। लेकिन अब लोगों को आने जाने में समस्या हो सकती है।

बता दें कि रेलवे प्रशासन के इस फैसले के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं रेलवे राजनांदगांव और नागपुर स्टेशनों के बीच 228 किलोमीटर तीसरी लाइन बनाई जा रही है जिसमें लगभग 3,540 करोड़ रुपये हो रहा है।

 ये ट्रेन होंगी रद्द


08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 7 से 19 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

08713/08716 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 7 से 19 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

08281/08284 इतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 7 से 19 अगस्त तक
08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल 7 से 19 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 7 से 19 अगस्त तक
20825/20826 बिलासपुर-नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

08756/08751 इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7 से 20 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

08267/08268 रायपुर-इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल 6 से 19 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 6 से 20 अगस्त तक
11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 14 से 20 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

12834/12833 हावड़ा एक्सप्रेस जो  हावड़ा से अहमदाबाद जाती है वह 10 से 14 अगस्त तक  रद्द रहेंगी।
12860/12859  गीतांजलि एक्सप्रेस 5 अगस्त  से 14 अगस्त तक  रद्द रहेंगी।
18237/18238 कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 अगस्त से 17 अगस्त तक  रद्द रहेंगी।
18030/18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 11 से 19 अगस्त तक  रद्द रहेंगी।
12410/12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 12 से 19 अगस्त तक  नहीं चलेगी।
11756/11755 रीवा एक्सप्रेस 13 अगस्त  से 19 अगस्त तक  रद्द रहेंगी।
12771/12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7 अगस्त  से 15 अगस्त तक  रद्द रहेंगी। जिस वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना पड़ सकता है।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button