अलीगढ( आकाश कुमार): एक ओर सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों की पढ़ाई को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करके छात्रों के खान-पान से लेकर उनकी ड्रेस तक मुफ्त में दी जा रही है, वहीं अधिकांश लापरवाह सरकारी अध्यापक सरकार की इस योजना का पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अध्यापकों की लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं और अभिभावको को उठाना पड़ रहा है।
अलीगढ़ के ब्लॉक धनीपुर के थाना विजयगढ़ इलाके के प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में पढने वाले बच्चों के अभिभावकों में यहां के अध्यापकों के रवैये से आक्रोश व्याप्त है कि उन्होने शनिवार को इस प्राथमिक विद्यालय के गेट पर ताला जड़ कर वहां जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को अवगत कराने पर उन्होने पूरे मामले की जांच कराकर स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढ़े- समाजवादी पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में अखिलेश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी प्रकोष्ठों को किया भंग
गोकुलपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लॉक धनीपुर के प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में तैनात स्टाफ हर रोज किसी न किसी बात पर आपस में झगड़ते हैं और जिससे पढाई न होने कारण बच्चे परेशान हो जाते हैं। इसी लड़ाई-झगड़ों के कारण मिड डे मिल(एमडीएम) के खाने में भी बड़ी लापरवाही बरती जाती है।
शनिवार को जब प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ लेट आया, तो स्कूली बच्चों ने सारी बात अपने परिजनों को बताई गई। इस पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों के साथ अन्य सैंकड़ों ग्रामीणों में स्कूल पर प्रदर्शन किया और प्राथमिक विद्यालय पर ताला डाल लगा दिया। अभिभावकों का आरोप है कि जब स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, तो स्कूल खोलने से क्या फायदा। सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन स्कूल की शिक्षिक-शिक्षिकाएं घोर लापरवाही बरत रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।