उत्तर प्रदेश

UP Bijnor News: प्राथमिक स्कूल मे दूध फल गायब, बच्चों के साथ खेल

Milk and fruits missing from primary school, games with children


UP Bijnor News: बिजनौर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं को मिड डे मील में तीन सप्ताह से फल और दूध नहीं दिया जा रहा है। इस सवाल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा इस मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को है,और एक-दो दिन में मामला सुलझा दिया जाएगा। गांव जमालपुर मीमला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अध्यापिका द्वारा तीन सप्ताह से बच्चों को मिड डे मील में मिलने वाला दूध और फल वितरित नहीं किया गया है। इस मामले में ग्राम प्रधान ने मुख्य अध्यापिका पर अपनी नाराजगी दिखाई है।

जनपद बिजनौर के विकास खण्ड आकू नहटौर के गांव जमालपुर मीमला में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका पर आरोप है,तीन सप्ताह से बच्चों को मिड डे मील में मिलने वाला फल और दूध वितरित नहीं किया गया । मिड डे मील के खाते में धनराशि मौजूद होने के बावजूद भी बच्चों फल दूध नही मिल रहा है। हालांकि इस मामले में जब मुख्य अध्यापिका दीपा रानी से बात की गई तो उन्होंने मिड डे मील का चार्ज रखने से साफ इनकार कर दिया है दीपा रानी का कहना है कि वो यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकती।साथ ही ग्राम प्रधान ने बताया की पांच माह का पैसा अभी तक नही मिला इसके कारण बच्चों को निर्धारित रूप से मिलने वाले दूध व फल नहीं दे पा रहा हूं।हालांकि इस मामले में ग्राम प्रधान ने भी अपना 5 महीने का पैसा फसा हुआ बता कर बच्चों को दूध व फल देने से इनकार कर दिया है।फिलहाल इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षकों के आपसी मनमुटाव के चलते बच्चों को फल व दूध वितरित नहीं किए गए हैं। जल्द मामले का समाधान कर दिया जाएगा।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button